कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और किसी भी फिल्म, एक्टर और राजनेता पर अपनी टिप्पणी करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। इस बार उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का जिक्र करते हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर निशाना साधा है। दरअसल ‘गदर’ की टीम कपिल के शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए जाने वाली है, इसपर केआरके का कहना है कि अगर फिल्म कपिल के शो में जा रही है तो फिल्म को अब ब्लॉक डस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,”आज टीम गदर 2 कपिल शर्मा शो की शूटिंग कर रही है। गई भैंस पानी में। अब इस फिल्म को ब्लॉकडस्टर बनने से कोई नहीं बचा सकता।” केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा है,”देखो सर जी गदर 2 फिल्म को प्रमोशन की जरूरत ही नहीं वो तो एक इमोशन है। तुम भी देखोगे फिल्म वो बस तुम यहां बोल रहे हो। ये गलत है, सनी पाजी बोलते नहीं लेकिन अगर ये ट्वीट उन्होंने पड़ लिया तो दिक्कत हो जाएगी।”
वहीं कुछ ने लिखा कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर है। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने केआरके के से अजीबोगरीब डिमांड की है। शेखर नाम के यूजर ने लिखा,”सर क्या आप ओम राउत का लाइसेंस कैंसिल करा सकते हो।” ओम राउत आदिपुरुष के डायरेक्टर हैं।
आपको बता दें कि केआरके इससे पहले कई बार कपिल शर्मा के शो पर निशाना साध चुके हैं। फिल्म ‘पठान’ के वक्त केआरके ने कहा था कि शाहरुख ने इस फिल्म का प्रमोशन कपिल के शो में नहीं किया इसलिए ये फिल्म हिट हुई। उनका कहना था कि अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म का प्रमोशन इस शो में करते हैं इसलिए उनकी फिल्में पिट जाती हैं, क्योंकि कपिल का शो फिल्मों के लिए ‘पनौती’ है।