नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीन दिनों तक पूछताछ की है। जिसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन फिल्ममेकर अशोक पंडित का कहना है कि राहुल गांधी को गिरफ्तार करना चाहिए। वो कानून से ऊपर नहीं है। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने भी कहा है कि ईडी ने राहुल गांधी को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है।
अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा,”राहुल गांधी को हिंसा भड़काने और इस तरह देश में अशांति पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो कानून से ऊपर नहीं है कि उसके परिवार द्वारा की गई धोखाधड़ी के लिए एजेंसियों द्वारा उससे पूछताछ न की जा सके।”
अशोक पंडित के ट्वीट पर शुब्रादीप घोष ने लिखा,”राहुल जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होना चाहिए।”
इसके अलावा केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”मुझे लगता है ईडी राहुल गांधी को शुक्रवार तक गिरफ्तार करने के सारे इंतजाम कर लेगी।” केआरके के ट्वीट पर प्रथम दागा ने लिखा,”ऐसा काम किया है उसने तो अरेस्ट तो होगा ही।” सनी सपरा ने लिखा,”ये तो कांग्रेस वाले भी चाहते हैं कि राहुल गांधी अरेस्ट हो और वो उसकी जगह लें। खासकर सुर्जेवाला।”
वहीं जॉन फर्नानडिस नाम के यूजर ने लिखा,”उसे तोड़ने के लिए जितना अधिक दबाव डाला जाएगा…भविष्य में वो भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ राजनेताओं में से एक बनेगा।”
ये है पूरा मामला: ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी को समन भेजा था। जिसके मुताबिक उन्हें 13 जून को ईडी के सामने पेश होना था। जांच एजेंसियांं बीते तीन दिनों से लगातार राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। इन तीन दिनों में राहुल गांधी से करीब 27 घंटे पूछताछ की जा चुकी है। ईडी ने राहुल गांधी को जांच के लिए शुक्रवार को दोबारा पेश होने के लिए भी कहा है।
राहुल गांधी के हो रही पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा है। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते बुधवार को नई दिल्ली इलाके से करीब 240 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जिनमें से 8 कांग्रेस के वरिष्ट नेता शामिल हैं।