ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के तकरीबन 40 ठिकानों पर छापा मारा है। इससे पहले ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ की थी। ईडी की इन कार्रवाईयों को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने बीजेपी पर निशाना साधा है। केआरके ने ईडी को बीजेपी का ब्रह्मास्त्र बताया है।

केआरके ने लिखा,”मुझे लगता है कि बात अब हाथ से निकल चुकी है। ईडी अब बीजेपी का ब्रह्मास्त्र बन गया है, जो सारे राजनेताओं, एक्टर्स, पत्रकार और आम जनता जो भी बीजेपी के खिलाफ है उन्हें खत्म कर देगा। बोलने की आजादी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। दुर्भाग्य से 30% अनपढ़ आजादी बीजेपी के इस काम सपोर्ट कर रहे हैं।”

अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा,” महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, उद्धम सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को अब वापस आना चाहिए और बीजेपी से आजादी के लिए लड़ना चाहिए।” केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है, जिनमें से कुछ लोगों ने उनको खरी-खोटी सुनाई है। स्पर्श सिंह नाम के यूजर ने लिखा,”मुझे खुशी है कि तुम जैसा अनपढ़ बीजेपी के खिलाफ है।”

मिस्सी नाम की यूजर ने लिखा,”आप स्वतंत्र हैं ये इस बात का प्रमाण है कि भाजपा उदार है।”एनएस नाम के यूजर ने लिखा,”भाई तू दिमाग से पैदल है क्या। बीजेपी को पब्लिक ने वोट दिया है।”मोहित ने लिखा,”अब भगत सिंह, महात्मा गांधी जैसे लोग भारत में पैदा नहीं होते।” निकुल कुमार ने लिखा,”हम बीजेपी से प्यार करते हैं, तुम राजनीति में .00001% भी नहीं जानते। तो चुप रहो। लगता है आज तुम्हारे पास कोई काम नहीं है।”

आपको बता दें कि 5 जुलाई को ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में उत्तर प्रदेश बिहार समेत देश के कई राज्यों में छापामार कार्रवाई की है। एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक और भी जगह छापा मारा जा सकता है, छापेमारी अभी चल रही है। इस पूरे मामले में एजेंसी के साथ-साथ सीबीआई द्वारा भी जांच की जा रही है।

LAC पर टकराव के बाद भारत सरकार ने चीनी कंपनियों पर सख्त रुख अख्तियार किया था। जिसके बाद चीनी कंपनी वीवो पर शिकंजा कसा गया। बता दें कि वीवो के खिलाफ ये दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है, इससे पहले भी चीनी कंपनी Xiaomi के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई थी।