फिल्म एक्टर कमाल आर खान अपनी पोस्ट के जरिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। स्वघोषित फिल्म क्रिटिक KRK सिर्फ फिल्मों ही नहीं बल्कि देश दुनिया के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सबको खरी-खरी सुनाने वाले कमाल ने इस बार कश्मीर में हो रहीं हिंसा को लेकर ट्वीट किया है और सरकार को घेरा है।
कमाल ने किया ट्वीट: केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ”फिल्म कश्मीर फाइल्स से पहले कश्मीरी पंडित शांति से रह रहे थे, लेकिन अनुपम खेर-विवेक अग्निहोत्री ने प्रोपेगेंडा फिल्म बनाकर आतंकियों को उकसाया, और उसका परिणाम यह है कि अब पंडित घाटी छोड़कर भागना चाहते हैं। जबकि खेर और अग्निहोत्री विदेश में ऐश काट रहे हैं।”
केआरके यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ”मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कश्मीर में एक साल में 44 मुसलमान भी आतंकवादियों के द्वारा मारे गए।”
कमाल ने फिल्ममेकर पर कसा तंज: कमाल आर. खान ने एक और ट्वीट करते हुए कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर पर भी निशाना साधते हुए लिखा, आज कश्मीरी पंडित कश्मीर से भागने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें अनुमति नहीं दे रही है। अब कहां हैं ये लोग अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री जिन्होंने उन गरीब कश्मीरी पंडितों के नाम पर 200 करोड़ कमाए हैं? अगर वे उन पंडितों के लिए 100 करोड़ भी खर्च कर दें तो वे जीवित रह सकते हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं: इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तो आप कहना चाहते हें कि फिल्म कश्मीर फाइल्स से पहले कश्मीरी पंडितों का खुलेआम कत्ल नहीं होता था। फिल्म बनने के बाद ही आंतिकवादी पंडितों को मारने लगे, इससे पहले आतंकी पंडितों के साथ डिनर करते थे।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘कश्मीर के पंडितों को पैसों की जरूरत नहीं है, उन्हें सुरक्षा चाहिए।’
एक यूजर लिखते हैं, ‘कश्मीरी फाइल्स में प्रोपेगेंडा कहा है, क्या आप जानते हैं गिरजा टिक्कू कौन थीं।’ एक यूजर ने केआरके पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘आपकी बकवास सोच को सलाम देता हूं।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘तुम इंडिया छोड़ कर पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते हो? उधर, कई लोगों ने केआरके के ट्वीट की सराहना भी की। एक यूजर ने लिखा कि ‘आज थोड़ी ढंग की बात की है आपने’