शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने 18 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट पेश की है। जिसके मुताबिक आर्यन खान को जानबूझकर फंसाया गया है। जो जांच की गई थी उसमें भी कई खामिया निकली हैं। इस मामले में सात-आठ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है, इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी की जांच में कहा गया है कि आर्यन खान को जान-बूझकर टार्गेट किया गया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजेलेंस टीम ने जांच रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय भेजा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अब बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने ट्विटर पर आर्यन खान को सपोर्ट करते हुए सरकार से मुआवजे देने की मांग की है। उन्होंने लिखा,”NCB की आंतरिक जांच के अनुसार आर्यन खान को एक फर्जी केस में फंसाया गया था। इसलिए अब हर मीडिया हाउस को आर्यन से मीडिया ट्रायल करने के लिए आधिकारिक तौर पर सॉरी बोलना चाहिए’।
केआरके ने आगे लिखा,’सरकार को भी आर्यन खान को बिना किसी जुर्म के सलाखों के पीछे रखने के लिए मुआवजा देना चाहिए।’ बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में NCB ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी की थी। जिसमें आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। आर्यन खान समेत उनके दोस्त मुनमुन धमेचा,अरबाज मर्चेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की 27, 8सी और अन्य धाराएं लगाई गई थीं। हालांकि बाद में आर्यन को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी। कुल 5 लोगों को क्लीन चिट मिली थी। इस पूरे मामले में एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े की भूमिका पर भी सवाल उठे थे खासा विवाद हुआ था। विपक्षी पार्टियों ने इसे मुद्दा बनाया था।