बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म पृथ्वीराज काफी विवादों के बाद आखिरकार रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले आखिरी वक्त पर फिल्म का नाम बदलकर ‘पृथ्वीराज’ से ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रखा गया। फिल्म को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है। लेकिन खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके का कहना है कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ एक कॉमेडी फिल्म है, इतना ही नहीं उन्होंने खाली थिएटर की फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार पर तंज कसा है।
शेयर की खाली थिएटर की फोटो: फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान ने ट्वीट कर बताया, ‘सम्राट पृथ्वीराज’का पहला शो शुरू हो चुका है और मैं थिएटर में अकेला हूं। प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता” इसी के साथ कमाल ने थिएटर की खाली फोटो भी शेयर की, साथ ही उन्होंने एक थिएटर की फोटो और शेयर करते हुए लिखा, ”मेरा दोस्त भी फिल्म देखने गया था, उसने भी अकेले शो देखा।
ट्वीट पर यूजर ने किए कमेंट: केआरके के ट्वीट करते ही लोग केआरके पर निशाना साध रहे हैं। अनिशा नाम की यूजर लिखती हैं, लेकिन आपने तो कहा था आप देखेंगे नहीं और ना ही रिव्यू देगें अभ क्या हुआ। अशोक राजपूत लिखते हैं शो देखने 4 घंटे पहले जाएंगे तो यही होगा। भरत लिखते हैं, जब थिएटर खाली है तो आप बैठते क्यों नहीं। रिया कहती हैं दुबई में कौन देखेगा और आप भी क्यों गए।
फिल्म को बताया डिजास्टर: यही नहीं केआरके ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘पृथ्वीराज के दोपहर के शो में कोई ग्रोथ नहीं है। अक्षय कुमार का यह प्रोपेगैंडा बुरी तरह फेल हुआ। पब्लिक झांसे में नहीं आई। यह पहले दिन डिजास्टर साबित हुई। अक्की और यशराज को बधाई।‘
अक्षय कुमार पर कसा तंज: इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। केआरके ने लिख, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अक्की को ऐसी फिल्म करने में शर्म आनी चाहिए, जहां उसे अपने भाई की बेटी से शादी करने के लिए उसका अपहरण करना पड़े। भाई की बेटी अपनी बेटी की तरह है। और बेटी अपने पिता का सम्मान नहीं करती है। ऐसी गंदी फिल्म के लिए थू है।
सम्राट पृथ्वीराज को बताया कॉमेडी फिल्म: एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘फिल्म पर तो हंसोगे ही, पृथ्वीराज की मौत पर भी हंसोगे। इस तरह की कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए निर्देशक को सलाम।‘
पृथ्वीराज को लेकर कही यह बात: केआरके ने आगे लिखा, ‘यशराज ने पृथ्वीराज बनाकर पृथ्वीराज चौहान का अपमान किया है। मोहम्मद गोरी 10-15 गैंगस्टर जैसे लड़कों को भेजता है। वे पृथ्वीराज के कैम्प में प्रवेश करते हैं और उन्हें पकड़कर गौरी के सामने लाते हैं। इसका मतलब है कि पृथ्वीराज लुक्खा था ना कि योद्धा।‘