अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म स्टार अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा दोनों ही जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है, लेकिन दर्शक फिल्म के प्लॉट से खासा खुश नहीं हैं। ‘लाइगर’ 26 अगस्त को रिलीज हो गई है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म के सैकेंड हाफ को लेकर निशारा जताई जा रही है। फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान ने भी फिल्म का रिव्यू किया है और अनन्या की एक्टिंग काफी धज्जियां उड़ाई है।
फिल्म ‘लाइगर’ के लिए केआरके का रिव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें केआरके अनन्या पांडे और उनके पिता चंकी पांडे, दोनों की एक्टिंग घटिया बता रहे हैं। हालांकि ये फिल्म एडवांस बुकिंग को देखते हुए काफी दमदार लग रही हैं, लेकिन केआरके ने फिल्म को अच्छा नहीं बताया है।
केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ का रिव्यू पोस्ट किया है, जो 9 मिनट 43 सैकेंड का है। वीडियो की शुरुआत में ही केआरके विजय देवरकोंडा को एनाकोंडा कह रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने कहा है कि फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने फ्लॉप कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग के लिए 160 करोड़ रुपये डुबा दिए हैं।
अनन्या पांडे की एक्टिंग का उड़ाया मजाक
फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के बारे में बात करते हुए केआरके ने कहा,”अनन्या का तो सबको पता ही है कि कितनी टैलेंटेड लड़की है, अपनी जीभ से अपना नाक टच कर लेती है। तो जाहिर सी बात है कि उसका एक्टिंग से कोई लेना देना ही नहीं है। दरअसल उसको फिल्म में एक्टिंग के लिए नहीं, सिर्फ गाना गाने के लिए रखा गया है। और वो काम उसने बखूबी किया है।
चंकी पांडे घटिया एक्टर
अनन्या पांडे के साथ-साथ केआरके ने चंकी पांडे का भी मजाक उड़ाया है। एक्टर ने कहा,”उसने भी टॉप क्लास वाहियात एक्टिंग की है। बेटी और बाप के बीच कॉम्पिटिशन था कि ज्यादा घटिया एक्टिंग कौन कर सकता है।”