बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट्स की कन्फर्म लिस्ट जारी हो गई है। लेकिन इससे पहले कि आपकी उम्मीदें परवान चढ़ें, आपको बता दें कि यह लिस्ट कलर्स की ओर से जारी नहीं की गई है। यह वह लिस्ट है जो कभी बिग बॉस का हिस्सा रहे कमाल राशिद खान हर साल जारी करते हैं। उन्होंने 6 सेलेब्रिटी और 14 आम लोगों की लिस्ट जारी की है, जिनके लिए कमाल का कहना है कि यह लोग शो में निश्चित तौर पर होंगे।
केआके ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने कलर्स के सीईओ राज नायक से मुलाकात की है, जिन्होंने उन्हें चुनौती दी है कि वह बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी करके दिखाएं। केआरके ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि यह है बिग बॉस 10 के प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट। हम इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि यह प्रतिभागी शो में होंगे या नहीं, लेकिन क्योंकि केआरके के मुताबिक यही फाइनल कैडिडेट्स होंगे, तो चलिए आपको बता दते हैं कि केआरके की यह फाइनल लिस्ट क्या है।

पहला नाम है वीजे बानी का। एमटीवी के चर्चित शो रोडीज का लंबे वक्त तक हिस्सा रही यह बानी चंडीगढ़ से है। बानी अपनी हाजिर जवाबी के अलावा अपने शानदार टैटूज और मस्कुलर फिजीक के लिए मशहूर हैं। केआरके के मुताबिक वह बिग बॉस के घर में धमाल मचाने लिए एक दम सही कंटेस्टेंट हैं।

गौरव छोटे पर्दे का एक मशहूर चेहरा है और उन्हें हम डांस रिएलिटी शो नच बलिए और जरा नच के दिखा में देख चुके हैं।

यदि आपने ‘स्टार प्लस’ के मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के पुराने नैतिक (करण मेहता) को मिस कर दिया तो परेशान मत होइए, क्योंकि इस साल बिग बॉस के कंटेस्टेंट की लिस्ट में उनका भी नाम है।

अभिनेता और पूर्व मॉडल राहुल देव कई साउथ इंडियन और बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के तौर पर देखे जा चुके हैं। केआरके के मुताबिक राहुल भी शो के इस 10वें सीजन का हिस्सा होंगे।

राशिद के मुताबिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के रोहन (नक्ष) भी इस बार शो में दिखाई पड़ेंगे। यदि ऐसा होता है तो सलमान के इस शो में नक्ष और नैतिक के लिए रीयूनियन होगा।

केआरके के वीडियो के मुताबिक शो में आने वाले अगली कंटेस्टेंट होंगी नागपुर, महाराष्ट्र की लोपामुद्रा। वह एक भारतीय मॉडल हैं और मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट 2016 में भाग ले चुकी हैं।
It's the final list of #BiggBoss10 contestants! https://t.co/SfsaCmCOCi via @youtube
— KRK (@kamaalrkhan) October 14, 2016
इसके अलावा राशिद ने बताया कि 7वीं बार शो को होस्ट करने जा रहे बॉलीवुड के दबंग खान 14 में से 7 से 8 आम लोगों की लिस्ट खुद जारी करेंगे। उनके मुताबिक शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के नाम हैं- नितिभा कॉल, आकांक्षा शर्मा, लोकेश कुमारी, मनवीर गुज्जर, मनु पंजाबी, ओम स्वामी, नवीन प्रकाश, प्रमोद दहिया, काजोल त्यागी, निखिल मेहता, फिरोज खान, देवेंद्र सिंह, रुचिका सिंह सिंह, मंदिरा सिंह।

