Bigg Boss 18 Winner Name: ‘बिग बॉस 18’ अक्टूबर में शुरू हुआ था और अब जल्द ही दर्शकों को इसका फिनाले भी देखने को मिलने वाला है। ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स का गेम धीरे-धीरे और भी मजबूत होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, ‘बिग बॉस’ के फैंस अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को जीतते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड के एक एक्टर ने सलमान खान के शो के विनर का नाम बता दिया है।
केआरके ने बताया ‘बिग बॉस 18’ विनर का नाम
केआरके उर्फ कमाल रशीद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह वहां पर हर मुद्दे पर अपनी राय देते हुए नजर आते हैं। अब उन्होंने विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के विनर का नाम भी बता दिया है और साथ ही यह भी खुलासा कर दिया है कि टॉप 4 में किन कंटेस्टेंट्स को जगह मिलने वाली है। ऐसे में रजत दलाल, ईशा सिंह के फैंस को झटका लग सकता है।
दरअसल, केआरके ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया है। उनके मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 4 में विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा दिखाई दे सकते हैं। वहीं, विनर की ट्रॉफी विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर में से कोई एक उठा सकता है। बाकी सभी कंटेस्टेंट्स एक-एक करके शो से बाहर हो जाएंगे। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि शिल्पा या रजत में से एक हो सकता है कोई। एक अन्य ने लिखा कि विवियन ही बिग बॉस की ट्रॉफी उठाने वाले हैं। एक यूजर ने लिखा कि शिल्पा बेस्ट हैं। अब विनर कौन बनने वाला है, ये तो फिनाले में ही पता चलेगा, जिसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा।
दिग्विजय के एविक्शन पर क्या बोले केआरके
इसके अलावा केआरके ने दिग्विजय राठी के एविक्शन को लेकर भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि दिग्विजय बाहर हो गए हैं और यह सही फैसला है। मुझे लगता है कि वह शो में बने रहने के लिए पर्याप्त अच्छे नहीं थे। बता दें कि घर वालों की वोटिंग के आधार पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो से बाहर हुए। इसके बाद अब खबर आ रही है कि इस बार शो में ट्रिपल एविक्शन देखने को मिल सकता है। दिग्विजय के बाद अब एडिन और यामिनी का भी पत्ता कट गया है।
