टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) लंबे समय से रॉकी जायसवाल संग रिलेशनशिप में थीं। इनका रिश्ता जगजाहिर था। रॉकी हमेशा हिना के साथ खड़े रहे हैं फिर चाहे वो मुश्किल दौर ही क्यों ना हो। पिछले साल एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में पता चला था। उस समय भी इस गंभीर बीमारी से लड़ने में उनका साथ रॉकी ने ही दिया था। हिना ने खुद टीवी शोज में इस बात का खुलासा किया है कि कैसे रॉकी ने उनके साथ हर पल इस मुश्किल घड़ी में खड़े रहे। ऐसे में अब बीते दिन ही इस कपल ने शादी कर ली। इनकी वेडिंग की फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। दोनों ने शादी किसी रीति-रिवाज को ना मानते हुए रजिस्टर मैरिज की। ऐसे में अब जहां लोग कपल को शादी मुबारकबाद दे रहे हैं। वहीं, एक बॉलीवुड एक्टर ने हिना के आगे हाथ जोड़े हैं और अनुरोध किया है।
दरअसल, हिना खान ने दूसरे धर्म में शादी की है। वह मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं लेकिन, उनकी शादी हिंदू धर्म में हुई है। इसकी वजह से बॉलीवुड एक्टर ने उनके हाथ जोड़कर अनुरोध किया है कि वह अपना नाम बदल लें। उन्हें सलाह देने वाला एक्टर कोई और नहीं बल्कि खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके यानि कमाल राशिद खान हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर बराबर से अपनी राय रखते हैं। ऐसे में अब उन्होंने हिना खान के लिए उनकी शादी के बाद पोस्ट शेयर की है।
केआरके ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने रॉकी और हिना खान की फोटो शेयर की। इसके साथ कैप्शन लिखा, ‘जब से हिना खान ने सनातन धर्म को अपनाया, उन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए जैसे- हिना तिवारी, हिना शर्मा, हिना मिश्रा और हिना नौटंकी। मैं हाथ जोड़ कर हिना से रिक्वेस्ट करता हूं कि खान नाम को बदनाम ना करें!’ वहीं, केआरके की इस पोस्ट पर हिना के एक फैन ने गुस्सा जाहिर किया और नसीहत तक दे दी। उसने लिखा, ‘तुम नास्तिक हो तो तुम्हें किसी का धर्म और सरनेम पूछने का अधिकार नहीं है।’ इस पर फिर से केआरके ने जवाब दिया, ‘भाई साहब, नास्तिक का कोई भी नाम हो सकता है क्योंकि वह किसी धर्म को नहीं मानता।’
पहले हिना खान को दी थी सनातन धर्म अपनाने की बधाई
आपको बता दें कि हिना खान को नसीहत देने से पहले केआरके ने उन्हें शादी और सनातम धर्म अपनाने की बधाई दी थी। उन्होंने एक्स अकाउंट पर फोटो शेयर कर तब लिखा था, ‘हिना खान को सनातन धर्म अपनाने के लिए बधाई।’ उस समय भी उनकी ये पोस्ट वायरल हुई थी।
हिना ने शादी में पहनी थी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन साड़ी
बहरहाल, अगर हिना खान के वेडिंग फंक्शन की बात की जाए तो उन्होंने अपनी वेडिंग के लिए मनीष मल्होत्रा का डिजाइन की हुई साड़ी और जूलरी पहनी थी। वेडिंग में हिना सिंपल ग्रीन और पिंक पेस्टल साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उनकी साड़ी पर सोने और चांदी के दागों की बुनाई भी की गई थी। एक्ट्रेस के लुक ने ही नहीं बल्कि उनकी मेहंदी ने भी लोगों का ध्यान खींचा था। इसके साथ ही आप हिना खान और रॉकी जायसवाल की ये खबर भी पढ़ सकते हैं, जब वेडिंग फंक्शन के दौरान एक्ट्रेस ने पति के लिए फीलिंग्स को बयां किया था।