बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (केआरके) यूपी की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमलावर हैं। केआरके ने दावा किया है कि सीएम योगी ये चुनाव नहीं जीत पाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो वह हमेशा के लिए भारत छोड़ देंगे।
एक्टर ने सीएम योगी को हारने पर नेपाल जाने की सलाह भी दी है। इसके साथ ही जैसे-जैसे परिणाम का दिन नजदीक आ रहा है, केआरके सीएम योगी को एक-एक दिन याद दिला रहे हैं।
चुनाव परिणाम से ठीक एक दिन पहले भी केआरके ने सीएम योगी को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ”बस एक दिन बचा है, योगी जी के जाने में। बाय बाय योगी जी।” उनके ट्वीट के बाद यूजर्स के कमेंट्स आने शुरू हो गए। स्वामी नाम के एक यूजर ने लिखा, ”केआरके सर जी। इस बार आप गलत हैं। योगी जी कम से कम 247 सीटों से जीत रहे हैं। आप इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हो।”
संजय झा नाम के यूजर ने केआरके का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए उन्हें भारत छोड़ने का वादा याद दिलाया है। उन्होंने लिखा, ”बस एक दिन बचा है खान साहब को अपना वादा निभाने में।” वहीं राकेश कुमार ने अखिलेश को लेकर एक मीम शेयर किया। जिसमें लिखा है, नहीं आ रहे हम बाइस में। कोशिश करेंगे सत्ताईस में।
अमर राय ने लिखा, ”सिर्फ एक दिन और। तुम्हें पॉलिटिकल एनालिस्ट से संन्यास लेना पड़ेगा और वापस कॉपीवुड में प्रतिशोध के साथ ट्रोलिंग।” इसके साथ यूजर ने इसमें हंसने वाले इमोजी भी लगाई।
कृष्णा कांत शर्मा नाम के यूजर ने केआरके की खिंचाई करते हुए लिखा कि अपनी जुबान पर कायम रहना। योगी जी आए तो यहां से जाने के लिए अपना बोरिया बिस्तर बांध लेना।
स्वाति सुंदरम अईय्यर ने लिखा,”लेकिन क्यों सर, वो तो इतने अच्छे हैं। उन्हीं के बाद उत्तर प्रदेश में इतना सुधार आया है। मैं आपकी बात नहीं समझी।” अमित चौबे ने लिखा,”तेरा रिव्यू फिल्म इंडस्ट्री में चलेगा, राजनीति में नहीं। क्या हुआ केआरके भाई।” रजनीकांत वर्मा ने लिखा,”योगी तो कहीं नहीं जाएगा, लेकिन तू बता क्यों भाग गया विदेश।”
