माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिसकर्मियों से घिरे अतीक और अशरफ मेडिकल के लिए जा रहे थे मगर इसी बीच मीडियाकर्मी बनकर आए 3 शख्स ने कनपटी पर गोली चला दी और मौके पर ही अतीक अहमद और अशरफ की मौत हो गई। अब इस मर्डर पर बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके का रिएक्शन आया है।

कमाल आर खान उर्फ केआरके ने किया ट्वीट

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”अब एक्टर्स को मीडिया फेस करने से पहले और केयरफुल रहने की जरूरत है, क्योंकि किलर्स फेक मीडिया कार्ड्स के साथ आ सकते हैं।”

क्या सलमान खान की तरफ है केआरके का इशारा?

अब लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या केआरके का इशारा सलमान खान की तरफ है? क्योंकि सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और वो अपनी अपकमिंग मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के लिए लगातार मीडिया से इंट्रैक्शन कर रहे हैं। देखिए लोगों के कमेंट्स

इससे पहले जब अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर हुआ था उस वक्त भी केआरके का ट्वीट सामने आया था। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था, ”अतीक और उसके बेटे का अंजाम वही हुआ जो हर क्रिमिनल का होता है! जैसी करनी वैसी भरनी! अच्छा हुआ! लेकिन क़ानून की मर्यादा सबको रखनी चाहिये! क्योंकि ये हिंदुस्तान है अफगानिस्तान नहीं!”

अतीक और अशरफ को मारने वालों के नाम आए सामने

आपको बता दें, जिन लोगों ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद को गोली मारी है उनके नाम का खुलासा हो गया है। हमला करने वालों के नाम लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य है। घटना के बाद पूरे प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई है और पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। माहौल न बिगड़े इस वजह से पूरे प्रयागराज में जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है।