कमाल राशिद खान उर्फ केआरके लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। आए दिन वह अपने ट्वीट के जरिए फिल्मी जगत के सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। अक्सर वह सेलेब्स पर विवादित बयान देते हैं। इसके अलावा वह नई रिलीज फिल्मों पर टिप्पणी करने में भी पीछे नहीं रहते। केआरके को अपनी ट्विट्स की वजह से कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।
यहां तक की अपने विवादित ट्विट्स की वजह से एक्टर जेल भी जा चुके हैं। वहीं अब केआरके अपने हालिया ट्वीट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल केआरके ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि वह सलमान खान की अपमकिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का रिव्यू करने के लिए मुंबई हाईकोर्ट से इजाजत लेने के लिए आए हैं।
कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। केआरके के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब केआरके किसी भी फिल्म का रिव्यू बड़ी बेबाकी से करते हैं तो फिर उन्हें सलमान खान की फिल्म का रिव्यू करने के लिए कोर्ट से परमिशन लेने की क्या जरूरत पड़ गई। तो हम आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है ।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
केआरके ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज मैं केआरके वर्सेज सलमान खान केस के लिए मुंबई हाई कोर्ट में रहूंगा। मैं कोर्ट की इजाजत की भी कोशिश करूंगा ताकि मैं सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का रिव्यू कर सकूं।’ केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं।
क्या है मामला
दरअसल सलमान की फिल्म राधे को लेकर केआरके ने काफी नेगेटिव ट्वीट किए थे। जिसके बाद केआरके ने कहा था कि सलमान की ओर से केआरके पर मानहानि का केस किया गया था। हालांकि सलमान के वकील ने कहा था कि ये केस फिल्म रिव्यू नहीं बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ किया गया था। जब कमाल खान को जेल भेजा गया था तब भी केआरके ने इसके पीछे सलमान खान का हाथ बताया था। हालांकि उन्होंने इसके बाद माफी भी मांग ली थी। इसके बाद जब सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर सामने आया तो केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘सलमान खान के पास कोर्ट का ऑर्डर है कि मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं कर सकता। मैं कानून पालन करने वाला आदमी हूं इसलिए मैं कानून तोड़ नहीं सकता। पब्लिक मुझसे फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’फिल्म के टीजर का रिव्यू करने की रिक्वेस्ट कर रही है इसलिए मैं सलमान खान से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि वो मुझे रिव्यू करने की परमिशन दें। सलमान को भी पब्लिक की इज्जत करनी चाहिए।’
बता दें कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े और शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।