बॉलीवुड की शान भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। KKBKKJ को लेकर जितनी उम्मीद जताई जा रही थी ये फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई है। दो हफ्ते में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ का बिजनेस किया है, जो शाहरुख खान की
‘पठान’ के मुकाबले काफी कम है। अब ऐसे में एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके सलमान पर तंज कसने का मौका कैसे छोड़ सकते हैं।

केआरके सलमान की इस फिल्म को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। टीजर, पहले गाने से लेकर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक को लेकर वह सलमान खान की खिंचाई कर रहे हैं। अब एक और ट्वीट में उन्होंने फिल्म की कमाई को लेकर मजे लिए हैं। केआरके ने ट्वीट में लिखा,”मैं जो कहता हूं वो जरूर करता हूं। मैंने कहा था कि मैं बुढ़ऊ की फिल्म ‘किसी का हाथ किसी की टांग’#KKHKKT को 10 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग नहीं लगने दूंगा और नहीं लगने दी।”

केआरके के ट्वीट पर लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। किसी ने केआरके को फिल्म की ओपनिंग के सही आंकड़े बताए तो कोई उन्हें चैलेंज कर रहा है कि ये बात वह ‘टाइगर 3’ के लिए बोल कर दिखाएं। आई अमित पटेल नाम के यूजर ने लिखा,”इस बात के लिए तो आपको अंतराष्ट्रीय बेवाकुफ घोषित कर देना चाहिए।” मोहम्मद मौज ने लिखा,”15 करोड़ की ओपनिंग ली जिस दिन ओपनिंग ली उस दिन देशद्रोही फिल्म का मातम मना रहे थे क्या?”

जहां एक तरफ केआरके सलमान पर निशाना साधते हैं, वहीं दूसरी तरफ वह शाहरुख खान का पूरा समर्थन करते हैं। वह आए दिन उनकी फिल्म ‘पठान’ और आने वाली फिल्मो को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। केआरके ने ये भी कहा है कि साल 2023 शाहरुख खान का साल है।

हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,”2023 केवल #SRK का साल होगा क्योंकि #पठान पहले से ही एक ब्लॉकबस्टर है और #जवान 25 अगस्त 2023 को रिलीज़ होगी, जबकि #डंकी क्रिस्मस रिलीज़ होगी।”