फिल्म मेकर और अभिनेता केआरके अपने ट्वीट को लेकर छाए रहते हैं। अब एक बार फिर से केआके ने केंद्रीय गृह मंत्री अंमित शाह के भाषण के दौरान एक बयान का मजाक उड़ाया है। दरअसल, देश भर के पांच राज्यों में चुनाव हैं और नेताओं के भाषणों से सियासत का पारा चढ़ा हुआ है।

ऐसे में सभी नेता चुनावों में बिजी हैं को वहीं इसके भाषण और चुनावी रैलियों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है अमित शाह का।

दरअसल, अमित शाह ने राय बरेली में चुनावी रैली के दौरान कह दिया कि 12वीं पास करने के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वाले हर स्टूडेंट को लैपटॉप दिए जाएंगे। अमित शाह के इसी बयान का खूब मजाक बन रहा है क्योंकि 12 वीं और इंटरमीडिए एक ही बात होती है।

अमित शाह के इस वीडियो को शेयर करते हुए केआके ने लिखा, ‘जो भी 12वीं पास करके इंटरमीडिएट में एडमिशन लेगा, उसको लैपटॉप मिलेगा! और अगर आप ऐसा नहीं करेंगें तो आपको नहीं मिल पाएगा।’ केआरके के साथ साथ तमाम नेटिजंस इस वीडियो को अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले केआके और अभिषेक बच्चन के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिली थी। अभिषेक बच्चन ने मलयालम फिल्म की तारीफ की थी जिसके बाद केआरके ने बॉलीवुड पर निशाना साधा तो जूनिया बच्चन ने भी उन्हें उनकी फ्लॉप फिल्म देशद्रोही की याद दिला दी थी।

इसके साथ ही केआरके ने हाल ही में नितिन गडकरी को लेकर भी ट्वीट किया था। चुनाव प्रचार के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। केआके ने गडकरी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये लो जी, नितिन गडकरी सर ने सोचा कि जब पीएम मोदी जी रोज नया जुमला और नया लॉलीपॉप जनता को देते हैं और जनता भरोसा भी करती है तो मैं ही पीछे क्यों रहूं। मैं भी अच्छे से लंबी-लंबी छोड़ देता हूं। अच्छा कर रहे हो सर। ढेर सारा प्यार। मार्स पर भी भेजना सर’।