बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया लंबे समय के बाद एक बार फिर फिल्म में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। हिमेश ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है। बॉलीवुड से जुड़ा कोई किस्सा हो या फिल्म, एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान का रिएक्शन तो बनता है।

बॉलीवुड को बताया कॉपीवुड
कमाल आर.खान ने ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर और हिमेश रेशमिया की खिंचाई की है। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड को भी कॉपीवुड बताया है। दरअसल फिल्म के पोस्टर में हिमेश हाथ में बंदूक लिए खड़े हैं। हिमेश रेशमिया की इस फिल्म का पहला गाना भी आ गया है, जो है ‘बटरफ्लाई टिटलियां’ है।

जिसे शेयर करते हुए केआरके ने लिखा,”हिमेश भाई अगर डाकू का रोल है तो डाकू की ड्रेस तो पहन लेते। डाकू को रॉकस्टार की ड्रेस पहने हुए पहली बार देख रहा हूं। लोगों जरा सोचो कि ये कॉपीवुड वाले क्या मजेदार फिल्में बना रहे हैं। और ये सबूत है कि कॉपीवुड खराब फिल्में बनाना बंद नहीं करेगा।

हिमेश रेशमिया की कर डाली खिंचाई
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा,”हिमेश रेशमिया की नई फिल्म बैडएस रवि कुमार का ऐलान हो गया है। हिमेश द्वारा लिखित, म्यूक हिमेश द्वारा, डायरेक्शन हिमेश द्वारा, निर्माण हिमेश द्वारा। एक्टर भी हिमेश और दर्शक भी हिमेश।”

केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। लोग केआरके के फिल्म देशद्रोही को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे। इमरान अनवर नाम के यूजर ने लिखा,”संगीत हिमेश भाई, निर्माता_निर्देशक हिमेश भाई, अभिनेता हिमेश भाई, गायक हिमेश भाई और दर्शक केआरके सर। आपको रिव्यू जो करना है। हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा,”लगता है कि हिमेश भाई आपकी फिल्म देशद्रोही को टक्कर दे रहे हैं। केआरके भाई खुश हो जाओ तुम्हें टक्कर देने कोई आ गया है।”

योगेश नाम के यूजर ने लिखा,”देशद्रोही से फिर भी बेहतर है।” वहीं अन्य ने लिखा लगता है हिमेश भाई का एक्टिंग वाला भूत अब तक उतरा नहीं।

बता दें कि केआरके बॉलीवुड और बॉलीवुड के स्टार्स को लेकर तमाम ट्वीट करते रहते हैं। जिसके कारण वो जेल तक रहकर आए हैं। बीते दिनों उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था।