बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान को लेकर हंगामा जारी है। उनके बयान के बाद देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन और हिंसा हुई थी। नूपुर के बयान के खिलाफ प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई हिंसा के मामले में जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चल गया। अब बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) ने इस मामले का जिक्र कर इंडस्ट्री के तीनों खान्स की चुप्पी पर तंज कसा है।

केआरके ने ट्विटर पर लिखा ‘जब देश में बात इस्लाम, नबी और मुस्लमानों की होती हैं, तो ये फेक खान एक्टर दुबक जाते हैं। और ईद पर फिल्म रिलीज करके, मुसलमान होने की दुहाई देकर, मुस्लिमों से फिल्म देखने की भीख मांगते हैं। शर्म तो इनको आती नहीं’।

कमाल के ट्वीट पर लोग उनकी खिंचाई करने लगे। अजय नाम के यूजर लिखते हैं, ‘आप भी कभी इस इंडस्ट्री से बाहर निकल कर इस पर गौर कीजिए। आपको भी तो फालतू की चीजों से फुर्सत नहीं हैं। बहुत नाजुक दौर चल रहा है, सबके सपोर्ट की जरूरत है।’ समीर नाम के यूजर लिखते हैं, ‘आप खुद इतने दिन बाद होश में आए हो।’ पुष्पेंद्र सिंह लिखते हैं, ‘शर्म तो आपको आनी चाहिए…सबसे ज्यादा।’

विनय पाठक लिखते हैं, ‘वो सही कर रहे हैं, उनको मालूम है कौन गलत है और कौन सही कर रहा है।’ राधे लिखते हैं, ‘वो एक्टर पढ़े लिखे हैं उनको सही गलत समझ आता है, आपकी तरह नहीं हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सलमान तुम्हारी तरह कट्टर पाकिस्तानी नहीं हैं।’

अंकित लिखते हैं, ‘केवल मुस्लिम खान्स की फिल्म देखते तो ये सुपरस्टार नहीं होते, जब बात कला की, संस्कृति की होती है तो संपूर्ण राष्ट्र साथ होता है।’ हिदायत लिखते हैं, ‘किसकी बात कर रहे हो, दम है तो नाम भी लिखो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वो पेशेवर हैं। जैसे आपका पेशा है देश में नफरत फैलाना और सभी की आलोचना करना।’

सलीम लिखते हैं, ‘लेकिन खान तो आप भी हैं और एक्टर भी, फिर आप क्यों नफरत फैला रहे हैं। अंशू लिखते हैं, ‘वो लोग परिपक्व व्यवसायी हैं.. वो लोग किसी भी भगवान को नहीं मानते क्योंकि वो नास्तिक हैं…सिर्फ दुनिया को देखने के लिए बाहरी दिखावा करते हैं।’

नसीरुद्दीन शाह ने भी घेरा था: आपको बता दें हाल ही में बॉलिवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी तीनों खान को घेरा था। उन्होंने बताया था कि आखिर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर कुछ भी बोलने से क्यों बचते हैं। उन्होंने कहा था कि बॉलिवुड के खान सुपरस्टार्स शायद इसलिए चुप रहते हैं क्योंकि उनके पास खोने के लिए काफी कुछ है। लेकिन फिर पता नहीं वो लोग अपनी अंतरात्मा को कैसे समझाते होंगे।