चार साल की अवधि के लिए लगभग 45-50,000 युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल करने की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। युवाओं ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर धरना-प्रदर्शन, तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया। बिहार के लखीसराय, छपरा, समस्तीपुर, आरा समेत कई जिलों में ट्रेनें फूंक दी गईं तो यूपी की सड़कों पर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी प्रदर्शन के बीच हैदराबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हैं।

वहीं, हरियाणा के कई जिलों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आने पर हरियाणा सरकार ने प्रदर्शन की वजह से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और सभी एसएमएस सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता केआरके यानी कमाल आर खान ने भी अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं को लेकर सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किए हैं।

केआरके ने किया ट्वीट: कमाल आर खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन कर रहे सभी युवा नकली हैं,दंगाई हैं! असली युवा तो “अग्निवीर” बनने के लिए व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में और बजरंग दल के कैंप में ट्रेनिंग ले रहे है!

उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि अग्निपथ योजना के विरोध में जो भी पूरे देश में हुआ,वो बिल्कुल गलत था! मेरी भारत सरकर व प्रदेश सरकारो से अपील है कि दोषियों पर सख्त कारवाई कीजिए! इनकी वजह से देश की संपत्ति का जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई इन्हीं उपद्रवियों से की जाये! ताकि दोबारा ऐसा ना हो केआरके ने लिखा कि और जो भी उपद्रवी इन घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार है, उन दंगाईयों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए!

यूजर्स के जवाब : सुंदर सिंह नाम के यूजर लिखते हैं, ‘अग्निपथ के सपोर्ट में कई युवाओं के तो वीडियो भी आ गए हैं। वीडियो में उनकी एक्टिंग देखकर देशद्रोही में की गई आपकी कमाल की एक्टिंग याद आ गई।’ अफजाल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ ना किसी में हिम्मत नहीं है, अरे वह सब तो प्रोटेस्ट कर रहे थे। आप तो मुस्लिम लगाते हैं देश में, बस मुसलमान पत्थर चलाते हैं।’ विकाश कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘आप एक बार आरएसएस के कैंप में आकर ट्रेंनिग का मजा लो।’