India vs England: टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और इंग्लैंड आमने सामने हैं। अगर इंडिया ये मैच जीत जाती है तो फिर टीम का मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान के साथ होगा। ये मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। लोग भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (KRK) ने मैच को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की, जिसके बाद लोग उनकी खिंचाई करने लगे।

KRK ने भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर क्या लिखा?

केआरके ने ट्विटर पर इस मैच को लेकर लिखा,”सवाल ये है कि इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल का मैच कौन जीतेगा। अगर मैं अपने भविष्यवाणी पर विश्वास करूं तो इंग्लैंड जीतेगा। और अगर जय शाह की स्क्रिप्ट की मानूं तो इंडिया को जीतकर पाकिस्तान के साथ फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। जो ब्लॉकबस्टर फाइनल होने वाला है। पैसा ही पैसा।”

यूजर्स करने लगे खिंचाई

कमाल आर. खान (KRK) की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हो गए और उनकी खिंचाई करने लदे। निखिल राम नाम के यूजर ने लिखा,”अगर ऐसी बात है तो भारत पिछले साल ही ट्रॉफी ले आता। ट्वीट करने से पहले सोचा करो… माफ करना तुमसे उम्मीद करना ही ठीक नहीं है।” सूरज सिंह राणा ने लिखा,”तुम्हारा सही है, अगर इंग्लैंड जीती तो बोल दोगे कि मैंने बोला था न कि इंग्लैंड ही जीतेगी और अगर इंडिया जीत गई तो बोलोगे कि बोला था न जय शाह ने सही स्क्रिप्ट लिखी है। क्यों क्रिकेट की लाइन में आ रहे हो।”

बता दें कि 9 नवंबर को हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। केआरके ने पाकिस्तान टीम की जीत पर ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी थी।

उन्होंने लिखा,”पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड से जीतने की बधाई। पाकिस्तान टीम का हर एक खिलाड़ी जीत के लिए भूखा लग रहा है। और कप्तान बाबर आजम का खेल तो शानदार हैं।”

इस ट्वीट पर भी एक वर्ग केआरके की खिंचाई करता दिखा और भारत छोड़कर पाकिस्तान शिफ्ट होने की सलाह दी।