अभिनेता व क्रिटिक केआरके के ट्वीट्स सोशल मीडिया पर पर खूब वायरल होते हैं। कभी अपने ट्वीट को लेकर वह वाहवाही लूटते हैं तो कभी खूब ट्रोल होते हैं। केआरके हर एक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। कमाल एक ऐसे इंसान हैं जो देश के प्रधानमंत्री से लेकर बड़े-बड़े स्टार्स को लेकर ट्वीट रहते हैं। अब कमाल आर खान ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे वह फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
कमाल ने ऐसा क्या कहा: कमाल ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैं विश्वास नहीं कर सकता कि सभी मुस्लिम देश चीन पर चुप हैं, जब चीन ने इस्लाम पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए मेरा मानना है कि सभी भारतीय मुसलमानों को पीड़ित होने के बजाय हिंदू बन जाना चाहिए। क्योंकि जब उनके साथ कुछ गलत हो जाएगा तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा।”
इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ”पिछले 5 सालों के दौरान अमेरिका में हर रोज एक सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई। यह इस बात का प्रमाण है कि USA दुनिया में रहने के लिए सबसे असुरक्षित देश है।”
लोगों ने किए ऐसे कमेंट: केआरके के इस ट्वीट पर लोग उनकी खिंचाई करने लगे। कमाल पर निशाना साधते हुए राना जी नाम के यूजर ने लिखा ‘भाई घर वापसी करने में कोई हर्ज नहीं…हम स्वागत करते हैं।’ वहीं प्रतीक शर्मा लिखते हैं, ‘भाई सबसे पहले आप करो घर वापसी, फिर और सबको प्रेरणा मिलेगी।’ अकबर राशदी लिखते हैं, ‘मुस्लिम अपना धर्म कैसे बदल सकते हैं, अल्लाह अपने मुसलमानों को बुरे लोगों से बचाएंगे।’ गोरुकु नाम के यूजर लिखते हैं, ‘मुस्लिम खतरे में कैसे हो सकते हैं? सिर्फ बुर्खा, हिजाब को स्कूल और कॉलेजों में प्रतिबंध होने के कारण।’
आमिर खान पर भी कसा तंज: केआरके ने एक्टर आमिर खान पर भी निशाना साधते हुए लिखा, ”मेरा यह भी मानना है कि BCCI को आमिर खान को फाइनल मैच पर अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं करने देना चाहिए। आमिर खान को अपनी फिल्म भारत के बजाय तुर्की में रिलीज करनी चाहिए।”