साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन में बनी है, जिसका रिव्यू सामने आने लगा है। एक्टर कमाल आर.खान ने भी फिल्म के बारे में रिव्यू दिए हैं। इसी के साथ केआरके ने करण जौहर पर भी निशाना साधा है।

केआरके ने ट्विटर पर फिल्म के कुछ रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,”साउथ के क्रिटिक्स ने लाइगर को असहनीय सिरदर्द बताया है। अब जब साउथ के क्रिटिक्स फिल्म के लिए ये कह रहे हैं तो अंदाजा लगाएं कि मुंबई के क्रिटिक्स क्या कहेंगे। करण जौहर और विजय देवरकोंडा को बधाई हो। भगवान को घमंड पसंद नहीं है!”

इसके अलावा अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा,”आमतौर पर करण जौहर अपनी फिल्में रिलीज के कुछ दिन पहले समोसा क्रिटिक्स को दिखाते हैं। लेकिन वो प्रेस को भी लाइगर नहीं दिखा रहे हैं। वो गुरुवार को फिल्म देखने के लिए क्रिटिक्स को फ्री टिकट दे रहे हैं। मतलब उन्हें भी बता है कि ये फिल्म बकवास है।”

आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की इस फिल्म को क्रिटिक उमैर संधू ने ट्विटर पर रिव्यू किया है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म को रेटिंग भी दी है। लाइगर का पहला रिव्यू शेयर किया है जिसमें उन्होंने रेटिंग्स भी साझा की है। उनकी मानें तो ये फिल्म सिटी मार एंटरटेनर फिल्म है। इसी के साथ उन्होंने विजय देवरकोंडा की जमकर तारीफ की है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, स्टंट्स हैं और फिल्म का डायरेक्शन भी बेहतरीन है। उनके मुताबिक लाइगर तीन स्टार फिल्म है।

बॉलीवुड में बायकॉट कल्चर के बीच बताया जा रहा है कि लाइगर करीब 2 से 3 करोड़ का एडवांस कलेक्शन कर चुकी है। इसी के साथ फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि करण जौहर के प्रोडक्शन लाइगर की ओपनिंग 8 से 9 करोड़ की हो सकती है। हालांकि सोशल मीडिया पर देवरकोंडा की इस फिल्म को लेकर बवाल मच चुका है। एक्टर ने फिल्मों के बहिष्कार पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद उनकी फिल्म के बहिष्कार की मांग भी उठने लगी।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्सऑफिस पर बॉलीवुड की तमाम बिग बजट फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बीच विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की ये फिल्म कहा तक टिक पाती है।