बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों मे बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट के माध्यम से लगभग हर मु्द्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।

इसी के साथ एक्टर फिल्मों का रिव्यू भी करते हैं और बॉलीवुड सेलेब्स पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वह अपने ट्वीट के जरिए राजनेता से लेकर इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स पर टिप्पणी करते नजर आते हैं। अपने इन ट्विट्स की वजह से एक्टर को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन एक्टर को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता।

अब हाल ही में एक्टर ने एक बार फिर बॉलीवुड में एक्ट्रेस को लेकर ट्वीट किया है और चिंता जाहिर की है कि क्या आप इंडस्ट्री को ऐश्वर्या राय और करीना कपूर जैसी एक्ट्रेस मिलेगीं?

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। एक्टर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि ‘अब बॉलीवुड में सिर्फ 2 टॉप एक्ट्रेस रह गई है। पूजा हेगड़े और तारा सुतारिया। लेकिन उनमें से प्रत्येक को सुपर स्टार बनने के लिए एक बड़ी हिट फिल्म की जरूरत है। आशा है कि वे चतुराई से आगे बढ़ेंगी।’

इसी के साथ एक्टर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘टॉप निर्माता करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, फरहान अख्तर और साजिद नाडियाडवाला को बॉलीवुड को बचाने के लिए नई लड़कियों को लॉन्च करना चाहिए। हॉट और सेक्सी अभिनेत्रियों के बिना फिल्में हिट नहीं हो सकतीं। जबकि छोटे निर्माता नई लड़कियों को लॉन्च नहीं कर पाते। बॉलीवुड को चलाने के लिए केवल तारा और पूजा ही काफी नहीं हैं।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर कही यह बात

इसके अलावा केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘बॉलीवुड में आगे क्या होगा? क्या अब भविष्य में ऐश्वर्या, माधुरी, करीना, कैटरीना और दीपिका जैसी खूबसूरत, हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस नहीं आएंगी? तो फिर बॉलीवुड कैसे चलेगा? यह निराशाजनक है।’