अभिनेता और सोशल मीडिया पर्सनालिटी कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुई दो राउंड फायरिंग के मामले में शुक्रवार देर रात हिरासत में लिया गया। इस केस में केआरके को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। फिलहाल वह ओशिवारा पुलिस की कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, केआरके को शुक्रवार देर शाम ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया। पूछताछ के दौरान केआरके ने फायरिंग की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। उनका कहना है कि वो बंदूक साफ कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह फायरिंग उनकी लाइसेंसी बंदूक से की गई थी, जिसे अब जब्त कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
केआरके ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने बयान में कहा कि वह अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे, तभी गलती से फायर हो गया।
केआरके के मुताबिक, उनके घर के सामने एक बड़ा मैंग्रोव का जंगल है, और बंदूक की सफाई के दौरान उन्होंने उसी दिशा में ट्रिगर दबाया था, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि उनका मकसद किसी बिल्डिंग या व्यक्ति को चोट पहुंचाना नहीं था।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 जनवरी को हुई थी, जब अंधेरी के ओशिवारा इलाके में एक रिहायशी इमारत पर दो राउंड फायरिंग की गई। जांच के दौरान नालंदा सोसाइटी से दो गोलियां बरामद हुईं, एक दूसरी मंजिल से और दूसरी चौथी मंजिल से। बताया जा रहा है कि इन फ्लैट्स में से एक घर लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरा एक मॉडल का है।
यह भी पढ़ें: करण जौहर ने वरुण धवन की स्माइल पर हुई ट्रोलिंग को बताया बेवजह, कंटेंट क्रिएटर्स पर साधा निशाना
इस मामले की जांच के लिए ओशिवारा पुलिस स्टेशन की 18 सदस्यीय टीम, इंस्पेक्टर संजय चव्हाण के नेतृत्व में, के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी लगी हुई हैं। शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज से कोई ठोस सुराग नहीं मिला था, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने दावा किया कि गोलियां केआरके के बंगले की दिशा से चलाई गई थीं।
यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के मौके पर मां प्रकाश कौर के साथ नजर आए सनी देओल, फैंस बोले- बेटा हो तो ऐसा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है और शनिवार सुबह तक केआरके की औपचारिक गिरफ्तारी हो सकती है। इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर जांच एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।
