एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने ट्विटर पर बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख,आमिर और सलमान के साथ अपना नाम जोड़ते हुए पोलिंग की थी। जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि इनमें से कौन सा खान सबसे बड़ा है। यूजर्स ने शाहरुख खान को सबसे अधिक वोट दिए हैं और दूसरे नंबर पर केआरके, फिर आमिर और आखिर में सलमान खान को रखा है। अब इसपर केआरके ने अपनी तुलना शाहरुख से की है।
केआरके ने अपना पोलिंग वाला ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है,”इस सर्वे का रिजल्ट सबूत है कि लोग शाहरुख खान और कमाल आर.खान को कितना प्यार करते हैं। ये इस बात का भी सबूत है कि आज बॉलीवुड में सिर्फ दो ही खान हैं एसआरके और केआरके।” इस ट्वीट पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि केआरके के अंदर हिम्मत है जो उन्होंने खुद की तुलना शाहरुख खान से की है।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
चिक्की नाम की यूजर ने लिखा,”शाहरुख खान को प्यार तो सब करते हैं पर तुम्हारे में गजब का कॉन्फिडेंस है अपना नाम उनके साथ जोड़कर सलमान खान से ज्यादा वोट ले आए।” इंडियन नाम के यूजर ने लिखा,”भाई अगर तुम शाहरुख खान से प्यार करते हो तो पूरी दुनिया आपसे प्यार करेगा। अन्य एक्टर्स को जो बोलना है वो बोल सकते हो आप। हम आपके साथ हैं।”
आशिफ अंसारी ने लिखा,”बॉलीवुड में से तुम्हारा क्या मतलब है। तुम फिल्में नहीं करते हो, तुम फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नही सकते हो। तुम केवल सोशल मीडिया वाले हो।” इस ट्वीट पर एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा,”इसी बात पर देशद्रोही 2 का ऐलान कर दो।”
इससे पहले केआरके ने एक ट्वीट में लिखा था,”एक समय था जब 3 खान बॉलीवुड में टॉप पर हुआ करते थे। अब सिर्फ दो ही खन हैं एक शाहरुख खान और दूसरा कमाल आर.खान।” केआरके के इस ट्वीट पर भी लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की है।