बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। इसके अलावा केआरके ने फिल्म RRR और पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी सरकार को घेरा है। कश्मीर फाइल्स को लेकर उनका कहना है कि पहली बार कोई राजनीतिक दल किसी फिल्म का सपोर्ट कर रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार कर रही सही काम: केआरके ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ”मोदी जी सरकार गैस सिलेंडर, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर 100% सही काम कर रही है। अगर लोगों के पास #RRR जैसी वाहियात फिल्म देखने के लिए पैसे हैं तो उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए अधिक भुगतान क्यों नहीं करना चाहिए।”

केआरके के ट्वीट पर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं। फिल्म RRR को वाहियात बताने पर स्कैनडिवियन नाम के यूजर ने लिखा, ”कल तक आप फिल्स की कमाई को गलत बता रहे थे। आज आप कह रहे हो कि लोग आरआरआर जैसी फिल्म देख रहे हैं और वे गैस और अन्य महंगी चीजें खरीद सकते हैं। अंकल जी आप करना क्या चाहते हैं, जाओ अपनी बकवास अपने मुंह में डालो और सो जाओ।”

अनुज केआर शॉ ने लिखा,”मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा कि दिक्कत कहां है? फिल्म में या मोदी जी में।” अय्यपा ने लिखा,”तुम्हारे जैसे लोगों को बॉलीवुड दोबारा नहीं लेगा।” साई प्रकाश ने लिखा,”एक तरफ आप कह रहे हैं कि फिल्म का कलेक्शन फर्जी है जबकि यह ट्वीट कुछ और ही कहता है। ऐसा लगता है कि आप एक सप्ताह के बाद अपनी समीक्षा भी बदल देंगे।”

केजरीवाल के घर पर अटैक का किया विरोध: केआरके ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई विशेष राजनीतिक दल किसी विशेष फिल्म का इतना समर्थन कर रहा है कि वो सीएम के घर पर भी हमला कर रहे हैं। मतलब राजनीतिक दल चाहता है कि निर्माता ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिल्म दिखाने के बजाय ज्यादा पैसा कमाएं।”

इस ट्वीट पर भी केआरके को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुमार मंजु ने उनको जवाब देते हुए लिखा,” ये मत सोचना की तुम्हारे ट्वीट से लोगों को फर्क पड़ेगा। सच्चाई को स्वीकार करना सीखो। कश्मीरी पंडित, हिन्दू ने बहुत कुछ सहा है। जो कल्पना के परे हैं, इस बात को मानलो। नहीं भी मानों तो क्या? सच तो सच ही रहेगा।”