प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए सभी भारतीयों से एकता दिखाने और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देने के लिए अपने सोशल मीडिया की डीपी बदलने की अपील की है। अब इस पर जाने-माने एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने टिप्पणी की है। केआरके का हर घर तिरंगा को लेकर किया गया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी की अपील पर क्या बोले केआरके

प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हुए लिखा कि “हर घर तिरंगा अभियान की भावना में आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो हमारे देश और हमारे बीच बंधन को गहरा करेगा।”

प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर केआरके ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि “अगर हर घर तिरंगा की जगह, हर घर भोजन या हर घर बिजली पानी मनाया जाता, तो क्या दिक़्क़त थी!”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “सीधा बोलो कि आपको तिरंगे से परेशानी है। ये बाकी सब बोल कर कवर क्यों कर रहे हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “हमारे देश को आपकी जरूरत नहीं है। पंकज नाम के यूजर ने लिखा कि तिरंगा की क्या वैल्यू है आप नहीं समझोगे।”

हर घर तिरंगा अभियान क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 जुलाई में हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की थी। पीएम ने सभी देशवासियों से अपने घर पर तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ फोटो लगाने की अपील की थी। बता दें कि भारत सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए लगभग 2.5 करोड़ राष्ट्रीय झंडे बिक्री के लिए डाकघरों में भेजे गए हैं।