न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी को दुनियाभर के लोग बधाई दे रहे हैं। वो शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं। भारत मूल के जोहरान डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हैं और उन्होंने एक्स गवर्नर एंड्रयू कुओमो और कर्टिस स्लिवा को हराकर जोहरान ने ये बड़ी जीत हासिल की है। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते थे कि उन्हें चुना जाए।

केआरके ने ट्वीट करते हुए पहले जोहरान को बधाई दी और दूसरे ट्वीट में लिखा कि ये ट्रंप की हार है, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि जोहरान जीतें। केआरके ने पहले ट्वीट में जोहरान को बधाई देते हुए लिखा, “न्यूयॉर्क शहर का मेयर बनने के लिए Zohran Mamdani को बहुत-बहुत बधाई। जोहरान जीत गया, जबकि डोनाल्ड ट्रंप उससे नफरत करता है। जोहरान बॉलीवुड निर्देशक मीरा नायर के बेटे हैं।”

केआरके का दावा

केआरके ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप ने जोहरान ममदानी को कम्युनिस्ट कहा। ट्रंप ने अमेरिकियों से उन्हें वोट न देने को कहा। यहां तक ​​कि ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के लोगों को धमकी भी दी कि अगर उन्होंने ममदानी को चुना तो वे शहर का बजट कम कर देंगे। फिर भी अमेरिकियों ने जोहरान को न्यूयॉर्क शहर का मेयर चुना है! इसलिए यह ट्रंप की निजी हार है।”

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पिता मर जाएंगे’, करण जौहर के एक फोन कॉल पर शाहरुख खान ने ऐसे बचाया था धर्मा प्रोडक्शन

‘धूम मचा ले’ गाने के साथ मनाई जीत की खुशी

बता दें कि जोहरान ममदानी, मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं। अब उनकी जीत के समय भी बॉलीवुड का तड़का लगा है। उनकी जीत के बाद भाषण खत्म होते ही साल 2004 में आई हिट फिल्म ‘धूम’ का ‘धूम मचाले’ बजा।

यह भी पढ़ें: ‘मैं इस कास्ट में…’, नौशीन अली सरदार के लिए रिश्ता बताने से सीमा तपारिया ने किया था इनकार, अब दिया रिएक्शन

जैसे ही हॉल में गीत गूंज उठा, ममदानी के साथ उनकी पत्नी, कलाकार रमा दुवाजी, उनकी मां, मीरा नायर और पिता महमूद ममदानी भी मंच पर आ गए। उन्होंने अपनी पत्नी का गर्मजोशी से स्वागत किया और फिर अपने माता-पिता को गले लगाकर एक भावुक पारिवारिक पल बिताया, जिसने उस शाम की भावनाओं को बखूबी व्यक्त किया।