बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग रिलीज ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए करीब तीन साल के बाद वो पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। फैंस उनके कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बिना किसी कट्स के साथ सीबीएफसी की ओर से इसकी रिलीज को हरी झंडी मिल गई है। हालांकि, पहले इस पर दो कट्स लगाए गए थे। लेकिन, बाद में इसे भी दरकिनार कर दिया गया। इस कट्स को आमिर खान और प्रसन्ना मानने के लिए तैयार नहीं थे। लगा था कि फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़े। लेकिन, ऐसा नहीं होगा और फिल्म तय डेट पर ही रिलीज होगी। इसे 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक ने इस पर तंज कसा है। इतना ही नहीं, अभिनेता ने तो आमिर की फिल्म को रिलीज से पहले ही डिजास्टर घोषित कर दिया है। उनका दावा है कि आमिर की फिल्म का टिकट तो उनका सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं खरीद रहा है।
दरअसल, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग पर तंज कसना वाला एक्टर कोई और नहीं बल्कि केआरके यानी कि कमाल आर खान हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सरकार से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक की तारीफ और क्रिटिसाइज करते नजर आ जाते हैं। कई बार तो उन्हें इसके लिए ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब आमिर की फिल्म की एडवांस बुकिंग जब शुरू हुई तो केआरके ने उन्हें भी नहीं छोड़ा।
केआरके ने आमिर खान की फिल्म को बताया ‘डिजास्टर’
केआरके ने आमिर खान की फिल्म को लेकर एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर दावा किया, ‘आज आमिर खान की बीमार फिल्म सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंह ओपन हुई है और यहां तक कि आमिर के सिक्योरिटी गार्ड ने भी फिल्म की टिकट नहीं खरीदी। इसकी 0 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हैं। इसका मतलब है कि फिल्म रिलीज से पहले ही डिजास्टर हो गई है। बधाई हो भाई।’
‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग
बहरहाल, अगर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग के बारे में बात की जाए तो फिल्म की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट के अभी तक ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं लेकिन, ट्रेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म हो सकती है। क्योंकि इसके सामने ‘हाउसफुल 5’ को छोड़ दें तो कोई फिल्म नहीं है। अक्षय की इस रिलीज को भी 12 दिन का वक्त हो चुका है। आमिर खान की अपनी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्म को लेकर विवाद होता है मगर फिर भी वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लेती है। ऐसे में देखना होगा कि तीन साल बाद एक्टर की दमदार वापसी हो पाती है या नहीं और ये लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।
आपको बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। ये फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर रही थी। ‘सितारे जमीन पर’ असल में स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ का ऑफिशियल रीमेक है।