15 जनवरी को आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर जारी हुआ है। इसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आ रही हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा है और इस फिल्म के टीजर को काफी पसंद भी किया जा रहा है। लेकिन क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके इस फिल्म की सच्चाई को लेकर दावा कर दिया है। उनका कहना है कि ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है।

केआरके ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म के पोस्टर के साथ उस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसकी ये फिल्म कथित तौर पर कॉपी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “लाल सिंह चड्ढा रीमेक, लवयापा रीमेक, सितारे जमीन पर रीमेक और सारी फ्लॉप। अब इसके बेटे की फिल्म ‘एक दिन’ भी One Day की रीमेक है। और ये खुद को जीनियस कहता है।”

यूजर्स के कमेंट्स

केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने बॉलीवुड को लेकर कहा है कि इंडस्ट्री में सभी रीमेक ही बना रहे हैं। एक राजेंद्र नाम के यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड में सब रीमिक्स और सीक्वल पर ही अपनी रोजी- रोटी चला रहे हैं या फिर बायोपिक, ओरिजिनल क्या होता है।” दूसरे यूजर ने लिखा,”बॉलीवुड का नाम है कॉपीवुड, 99 प्रतिशत बॉलीवुड की फिल्में साउथ की फिल्मों या विदेशी फिल्मों से कॉपी करके बनती हैं।”

आमिर खान की कौन सी फिल्में हैं रीमेक?

हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है ‘लाल सिंह चड्ढा’

आमिर खान ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जो रीमेक या दूसरी फिल्मों से प्रेरित मानी जाती हैं। हाल ही में आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रही है, क्योंकि वो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। साथ ही लोगों को आमिर का काम भी पसंद नहीं आया था। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की मशहूर फिल्म Forrest Gump (1994) का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर ने उनका किरदार निभाया था, जिसकी काफी आलोचना की गई थी।

यह भी पढ़ें: Ek Din: आमिर के बेटे संग बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं साई पल्लवी, जुनैद खान की फिल्म ‘एक दिन’ का टीज़र रिलीज़

‘लवयापा’ है तमिल फिल्म का रीमेक

लवयापा (Loveyapa) फिल्म तमिल सुपरहिट फिल्म Love Today का हिंदी रीमेक है, जो साल 2022 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप रंगनाथन ने किया था और उसमें एक्टिंग भी उन्होंने ही की थी। वहीं इसके हिंदी रीमेक में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर थे।

यह भी पढ़ें: ‘आप अपने परिवार से कैसे लड़ सकते हैं?’ भाई फैसल खान संग टूटे रिश्ते पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

‘सितारे जमीन पर है’ भी है रीमेक

‘सितारे जमीन पर’ स्पेन की फिल्म Campeones का आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो साल 2018 में आई थी। Campeones में कहानी एक स्पेनिश बास्केटबॉल टीम की है, जिसमें बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ी होते हैं। उनका कोच शुरू में मजबूरी में टीम को ट्रेन करता है, लेकिन धीरे-धीरे उनसे जुड़ जाता है। हिंदी रीमेक में उस कोच का किरदार आमिर खान ने निभाया है।