बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेलफी’24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन इस बार अक्षय अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ‘The Kapil Sharma’में गए।

अब इसपर एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर.खान ने कपिल शर्मा शो पर तंज कसते हुए उसे पनौती बताया है। केआरके का कहना है कि अक्षय कुमार ने कपिल के शो में न जाकर सही काम किया है।

ट्विटर पर साधा निशाना

केआरके ट्विटर बहुत एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ का जिक्र करते हुए ट्वीट किया,”आखिरकार अक्षय कुमार ने ‘कपिल शर्मा शो’ में ‘सेल्फी’ का प्रमोशन न करके अच्छा काम किया है। अक्की को समझ आ गया कि Kapil Sharma Show फिल्मों के लिए बड़ा पनौती है।”

केआरके के ट्वीट पर यूजर्स के कमेंट्स

केआरके,अक्षय कुमार को कनाडियन कुमार कहकर जमकर निशाने साधते हैं। लेकिन पहली बार उन्होंने अक्षय को लेकर ऐसी-वैसी बात नहीं लिखी, जिसपर यूजर्स कन्फ्यूज हो गए हैं। स्ट्रेंजर नाम के यूजर ने लिखा,”ये क्या हुआ, पहली बार केआरके के मुंह से अक्षय कुमार की तारीफ?” एनवी नाम के यूजर ने लिखा,”कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म कपिल के शो में प्रमोट की थी और वो हिट हुई। बकवास फिल्में बनाने के बाद कपिल के शो को दोष नही दे सकते। RRR को भी कपिल शर्मा पर ही प्रमोट किया गया था।”

पठान का जिक्र कर भी कहा था शो को पनौती
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ तमाम विरोध के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। केआरके ने फिल्म का जिक्र करते हुए कपिल के शो को पहले भी पनौती बताया था।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,”शाहरुख ने पठान को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही। कपिल शर्मा के शो में फिल्म कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन नहीं किया गया और फिल्म सुपरहिट रही। तो यह इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है। आशा करता हूं कि अन्य कलाकार भी पनौती शो पर अपनी फिल्मों का प्रचार करने नहीं जाएंगे।”