KRK On Metro In Dino: बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर में से एक अनुराग बसु अभी तक ‘लूडो’, ‘जग्गा जासूस’, और ‘बर्फी’ समेत कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और अब वह अपनी नई मूवी ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अनुपम खेर, सारा अली खान, अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में फैंस इस मूवी का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद अब मूवी के आने का इंतजार हो रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रह चुके केआरके यानी कमाल राशिद खान ने अनुराग बसु की इस फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और इसे बकवास फिल्म बताया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा है।
केआरके ने किया फिल्म को लेकर ट्वीट
‘देशद्रोही’ फिल्म में नजर आ चुके एक्टर केआरके अक्सर बॉलीवुड मूवीज और स्टार्स को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। वह कई बार किसी मूवी की तारीफ करते हैं, तो कभी किसी स्टार और फिल्म की आलोचना करते हुए नजर आते हैं। अब उन्होंने अनुराग बसु और उनकी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर एक पोस्ट किया है।
कमाल आर खान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और उसमें लिखा, “कल रात निर्माता अनुराग बसु अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का प्रेस शो कर रहे थे। सभी क्रिटिक्स फ्री समोसा, जलेबी, शराब और डिनर के साथ-साथ लाइफ को एन्जॉय कर रहे थे। फिर भी वे इसे साल 2025 की सबसे वाहियात फिल्म बता रहे हैं। गई भैंस पानी में।”
सामने आए फिल्म के रिव्यू
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी यह मूवी कल यानी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन इसके रिव्यू सोशल मीडिया पर अभी से आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने एक्स हैंडल पर लिखा, “मेट्रो… इन दिनों एक दिल छू लेने वाली और खूबसूरती से फिल्माई गई फिल्म है, जो बड़े शहर के अलग-अलग लोगों और उनके रिश्तों की कहानी दिखाती है। यह मूवी ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वल है और उसी तरह की इमोशनल फील भी देती है।”
‘शब्द दर्द बयां नहीं कर सकते’, पिता की मौत से टूटीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकिनी