बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर.खान (KRK) अपनी फिल्म देशद्रोही का पार्ट टू बनाने जा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। देशद्रोही पार्ट वन काफी विवादों में रही थी। केआरके ने जैसे ही देशद्रोही पार्ट-2 बनाने का ऐलान किया तो लोगों ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए।
केआरके ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वो ब्लैक कलर के ब्लेजर में आंखों में चश्मा लगाए, हाथ में गन लिए खड़े हैं। पोस्टर पर लिखा है, ‘बाहुबली से भी बड़ी…।’ इसी के साथ उन्होंने लिखा है,”शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।” केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
नाजिया खान नाम की यूजर ने लिखा, ‘यह तो कहर है ख़ुदा का। अभी भी टाइम है…तौबा कर लो लोगों नहीं तो ऐसे ही अज़ाब नाज़िल होगा। हे ईश्वर… इसे मुआफ़ मत करना, ये नहीं जानता है ये क्या कर रहा है’। अजय खुराना ने लिखा,”भाई प्लीज बंद कर दो। सुबह-सुबह क्या देखना पड़ रहा है, इससे अच्छा में सो लेता।”
रोहित कुमार ने लिखा,” जो थिएटर इस ब्लॉकबस्टर को रिलीज करने वाले हैं मुझे उनपर दया आ रही है।” योगेश्वर ने लिखा,”फिल्म का इंतजार है सर, ये ब्लॉकबस्टर है। टीजर रिलीज करो।”
अनमोल भार्गव ने लिखा,”गया पैसा पानी में। फिर से सबसे बड़ा डिजास्टर, दूसरा नाम रख लो केआरके।” इंतेखाब नाम के यूजर ने लिखा,”ये निश्चित रूप से मंगल ग्रह और बृहस्पति पर रिलीज होगी और एक धमाकेदार हिट होगी।” डेक्टर मॉर्गन नाम के हैंडल से लिखा गया,”मुझे अच्छा लगा कि कैसे इन्होंने देशद्रोही पार्ट वन का ही पोस्टर इस्तेमाल किया।”
रहमान अंसारी ने लिखा,”देशद्रोही पार्ट 2 बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी।” खान इस्माइल ने लिखा,”ये सब बंद कर दो वरना बर्बाद हो जाओगे।” हिमांशु सिंह ने लिखा,’डायरेक्टेड बाय केआरके, प्रोड्यूस्ड बाय केआरके, सीन बाय केआरके।”
अतुल एसके ने लिखा,”धन्यवाद केआरके, बॉलीवुड कॉमेडी फिल्में बनाने में फेल हो रहा है। मैं खुश हूं की आपने शुरुआत की और दर्शकों को कॉमेडी फिल्म दी। अगर समय मिला तो यूट्यूब पर जरूर देखूंगा।”
गौरतलब है कि केआरके की देशद्रोही पार्ट वन साल 2008 में आई थी। कहानी को लेकर फिल्म काफी विवादों में रही थी, यहां तक की फिल्म को महाराष्ट्र में बैन कर दिया गया था। हालांकि केआरके ने एक बार ट्वीट किया था कि उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर थी, तभी लोग फिल्म को लेकर अब भी बात करते हैं।
केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। सामाजिक मुद्दों, फिल्मों से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर कमाल बेबाकी से बोलते हैं। जिसके लिए उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है।