बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बिग बॉस का हिस्सा रह चुके कमाल राशिद खान यानी केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। समसामयिक मुद्दों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों से जुड़े मामले पर कमाल आर खान बेबाकी से अपनी राय पेश करते हैं। वहीं हाल ही में वह अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर देश की स्थिति को भयावह बताया, साथ ही कहा कि जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है हमारा देश पीछे जा रहा है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

कमाल आर खान ने देश में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मुझे न्यूज देखने से डर लगने लगा है। गरीबों की मार-काट, बलात्कार, लूट और अपहरण। देशभर में भयावह स्थिति बन चुकी है। दुर्भाग्य से यह अपराध दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।”

कमाल आर खान ने ट्वीट में आगे लिखा, “दुनिया आगे जा रही है और अपना देश पीछे जा रहा है।” अपने इस ट्वीट को लेकर कमाल आर खान सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गए। कुलदीप कुमार नाम के एक यूजर ने केआरके के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “अरे भाई टीवी पर ‘गदर’ फिल्म देख ली है क्या, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।”


मंजीत नाम के यूजर ने कमाल आर खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “किसी भी देश में देवता लोग नहीं जीते हैं। अच्छाई और बुराई हर देश में है। देश की मीडिया पर यह निर्भर करता है कि वह क्या आपको दिखाएं कि आप रिएक्शन दें।” वहीं परमिंदर नाम के एक यूजर ने लिखा, “जो आप करते हो उसको भी ई-क्राइम कहते हैं।”

कमाल राशिद खान के ट्वीट पर आए कमेंट यहीं नहीं रुके। एक यूजर ने उन्हें सलाह देते हुए लिखा, “कभी सीरिया, अफ्गानिस्तान, इराक, पाकिस्तान और नाइजीरिया की न्यूज भी देख लिया करो, भारत के लिए प्यार ज्यादा हो जाएगा।” वहीं गोविंदा नाम के एक यूजर ने ट्वीट के जवाब में लिखा, “यूपी में आओ कभी।”

बता दें कि कुछ दिनों पहले कमाल राशिद खान ने पेट्रोल के बढ़ते दामों पर भी ट्वीट किया था, साथ ही अक्षय कुमार को भी आड़े हाथों लिया था। उन्होंने लिखा था, “पेट्रोल के ऐतिहासिक दाम पर सभी भारतीयों को खूब सारी बधाई। अब हमारे कैनेडा के सुपरस्टार अक्की को कई समस्या नहीं है। लेकिन जब दाम 60 रुपये थे, तब इन्हें बहुत परेशानी हो रही थी।”