पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना की ओर से 6 और 7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया। जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसे लेकर भारतवासी काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। नेता से लेकर अभिनेता इस ऑपरेशन के लिए सरकार और भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है। एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी तमाम ट्वीट कर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। अब उन्होंने पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के दावे पर भी करारा जवाब दिया है।

दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि उनका देश, भारत के इस ऑपरेशन सिंदूर का जवाब देने के लिए तैयार है। अब इसके बारे में बात करते हुए केआरके ने लिखा, “पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सीएनएन पर कहा कि पाकिस्तान भारत को उचित जवाब देने की तैयारी कर रहा है। मैं पाकिस्तान को सुझाव दूंगा कि वो ऐसी गलती न करे। अगर ऐसी गलती करोगे तो फिर और ज्यादा पिटोगे। इसलिए चुप रहना ही बेहतर है।”

केआरके ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “पाकिस्तान दावा कर रहा था कि उसके पास बहुत अच्छा डिफेंस सिस्टम है, लेकिन पाकिस्तान झूठ बोल रहा था। क्योंकि कल रात पाकिस्तान एक भी मिसाइल को रोकने में सक्षम नहीं था। इसका मतलब है कि पाकिस्तान के पास कोई डिफेंस सिस्टम नहीं है, और भारत पाकिस्तान में कहीं भी मिसाइल दाग सकता है।”

इसके अलावा केआरके ने अन्य ट्वीट में लिखा, “भारतीय जश्न मना रहे हैं, क्योंकि कल रात भारतीय सेना ने आप लोगों को अच्छा मजा चखाया। अब आप खुश होते रहो झूठ बोलकर कि इंडिया का जेट गिरा लिया। जोर-जोर से हंसना। बेटा आगे भी कुछ करोगे, तो फिर ऐसा ही होगा।” केआरके ने पाकिस्तानियों के लिए और भी बहुत कुछ लिखा है। पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाते हुए केवल आदमियों को मारा था और उनकी पत्नियों को रोता हुआ छोड़ा था। अब सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन औरतों का बदला लिया है, जिनके आंखों के सामने आंतवादियों ने उनके पति को मार दिया था।