बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। जेनेलिया करीब दस साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह आखिरी बार रितेश देशमुख के साथ फिल्म तेरे नाल लव हो गया में नजर आईं थीं। अब एक बार फिर दोनों साथ में नजर आने वाले हैं। रितेश-जेनेलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर मम्मी का पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया है।

रितेश देशमुख इस पोस्टर में अपना बेबी बंप दिखाते नजर आ रहे है। इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब फिल्म के पोस्टर पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मेकर्स पर पोस्टर चोरी के आरोप लगाए हैं।

कमाल आर. खान ने लगाए पोस्टर चोरी के आरोप

केआरके ने हॉलीवुड फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘फिल्म मेकर्स की क्रिएटिविटी की हद देखो। अंग्रेजी फिल्म को साउथ वालों ने कॉपी किया और साउथ वालों की फिल्म को कॉपीवुड वालों ने कॉपी किया और ये सब होने के बाद भी वो बिना किसी शर्म के खुद को फिल्म मेकर कहते हैं।’

इसी के साथ कमाल आर. खान ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘वैसा तो भाई रितेश किसी भी कहानी के बारे में सब कुछ जानते है। आप उन्हें कोई भी स्क्रिप्ट सुनाओ और वह आपको 10 सुझाव देगें, लेकिन जब फिल्म के लिए हां करते हैं तो उस वक्त सपने मैं चले जाते हैं। इसलिए वह ऐसी फिल्में करते हैं। कई और जैसे बैंकचोर, बंगिस्तान, बैंजो आदि।’

केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘अगर मेकर्स ऐसी फिल्में बनाते हैं तो फिल्म निर्माता किसी को दोष कैसे दे सकते हैं। जो ऐसी फिल्में बनाता हो, उस बॉलीवुड को बर्बाद होने से तो भगवान भी नहीं बचा सकता।’

केआरके के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कमाल खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब आप रितेश पर भी टिप्पणी करेंगे,वह तो आपके मित्र हैं ना।’ मीना नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई इस फिल्म में आपके दोस्त रितेश हैं। आप उन्हें तो छोड़ दो या उनसे भी नहीं बनती अब’ आपकी। एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई आपकी देशद्रोही तो कॉपी नहीं थी। अगला पार्ट कब रिलीज होगा।’