केआरके उर्फ कमाल आर. खान को पिछले दिनों एक विवादित ट्वीट की वजह से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जेल से आने के बाद एक्टर ट्विटर पर एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। आए दिन वो कोई ना कोई ट्वीट कर लाइमलाइट में आ जाते हैं। केआरके ने हाल ही में ब्रह्मास्त्र के रिव्यू पर अपना ट्वीट किया था। वहीं अब उन्होंने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा के रिव्यू और अपनी गिरफ्तारी को लेकर बात की है।

केआरके ने किया ट्वीट

कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं विक्रम वेधा का रिव्यू जरूर करूंगा,अगर फिल्म की रिलीज से पहले बॉलीवुड वाले मुझे दोबारा जेल में नहीं डालेंगे। बता दें कि ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

कमाल आर. खान के ट्वीट पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। डीजे नाम के यूजर ने लिखा कि आपने खुद कहा कि करण जौहर और उनकी फिल्मों का आपकी गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है। सुदेश नाम के यूजर ने लिखा कि तो ये क्या था।

एक यूजर ने लिखा कि भाई कहना क्या चाहते हो कभी कहते हो बॉलीवुड वालों ने नहीं भेजा जेल और अभी बोल रहे हो कि उन्होंने भेजा। दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि तीन दिन पहले कौन सा नशा किया था। एक यूजर ने लिखा सच बोलने से डर गया क्या?

केआके ने ब्रह्मास्त्र को लेकर कही यह बात

हाल ही में कमाल ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैंने ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया लेकिन फिर भी लोग इसे सिनेमा घरों में देखने नहीं जा रहे हैं। तो ये डिजास्टर हो गई है। मुझे उम्मीद है कि करण जौहर इसकी असफलता के लिए अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की तरह मुझे जिम्मेदार न ठहराएं। इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा था कि कई लोग कह रहे हैं कि “मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। नहीं, यह सच नहीं है। करण जौहर, शाहरुख खान,आमिर खान, अजय देवगन,अक्षय कुमार आदि का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है।