एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने एक बार फिर अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं केआरके ने अभिनेता पर गंभीर आरोप भी लगाया है। केआरके का कहना है कि अक्षय से उनकी जान को खतरा है। इसे लेकर केआरके ने ट्विटर पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसपर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है।
केआरके ने कहा है कि जब वह जेल में थे, अक्षय ने उन्हें मारने के लिए सुपारी दी थी। इसके अलावा उनका ये भी दावा है कि अगर उनके साथ कुछ होता है, इसके जिम्मेदार अक्षय कुमार ही होंगे। केआरके ने लिखा,”मेरा बॉलीवुड में अक्षय कुमार को छोड़कर सबके साथ अच्छा रिश्ता है। वो ही है जिसने जेल में मुझे मारने की सुपारी दी थी और मुझे गिरफ्तार कराया था। मैं भाग्यशाली थी जो जेल से बाहर आ गया। वो फिर मुझे पुलिस स्टेशन या जेल में मारने के लिए सुपारी दे रहा है। अगर मेरे साथ कुछ होता है तो इसके लिए पूरी तरह से अक्षय कुमार जिम्मेदार होंगे। सलमान खान, शाहरुख खान और करण जौहर का मेरे मर्डर से कोई लेना देना नहीं है।”
अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा,”बॉलीवुड में सच बोलने का मतलब है, जान से हाथ धोना। सुशांत सिंह ने भी सच बोला था, गया ऊपर। अब अक्की मुझे मारने की कोशिश कर रहा है। लेकिन ये मैं मरते दम तक कहूंगा कि अक्की कैनेडियन है, इंडियन नहीं।”

फिल्म को लेकर कही ये बात
केआरके ने अपने अगले ट्वीट में अक्षय कुमार की फिल्म OMG2 को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने लिखा,”कैनेडियन कुमार की फिल्म OMG2 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। उसी दिन तीन और फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। Animal, Bhola SHankar, Jailer। मतलब अक्की के एक बाद एक ये 10वीं फिल्म भी फ्लॉप होगी।”
अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा,”कैनेडियन अक्षय कुमार का मानना है कि फिल्म ऐसी होनी चाहिए कि चार लोग थिएटर से निकल कर गालियां देते हुए जायें।”