मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी दो बीवियां हैं पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) और बीते कुछ महीनों से दोनों प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय कर रही हैं।
हाल ही में कृतिका ने बेटे को जन्म दिया और अब पायल की भी डिलिवरी होने वाली है। पायल जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी। वहीं अब हाल ही में खबर सामने आ रही हैं कि कृतिका के बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। अरमान मलिक ने खुद इस बात की जानकारी अपने व्लॉग्स के जरिए दी है।
अरमाल मलिक के बेटे जैद की तबियत हुई खराब
अरमान मलिक ने अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर करते हुए बताया कि अभी अभी पता चला कि जैद की तबीयत बहुत खराब है तो मैं उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहा हूं। वहीं वीडियो में पायल आगे कहती नजर आ रही हैं कि जैद की छाती जाम हो रही है, उसे फीवर जैसा भी लग रहा है। डॉक्टर ने बोला है कि उसे हॉस्पिटल ले आओ।
वीडियो में आगे अरमान ने कृतिका से पूछा कि अरमान ने कृतिका से पूछा कि क्या उन्होंने कुछ ठंडा खाया है, जिसकी वजह से जैद की तबीयत खराब हुई। इस पर कृतिका कहती हैं कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं खाया। मौसम की वजह से सभी को सर्दी हो रही है। वहीं कृतिका ने इस बात का भी जिक्र किया है कि हो सकता है उनके बेटे को नजर लग गई हो।
अरमान अपनी पत्नी कृतिका के साथ हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टर्स ने जैद का चेकअप किया कि कहीं उनके बेटे को निमोनिया तो नहीं है। उनके बेटे की तबियत बिल्कुल ठीक नहीं है। उसे निमोनिया नहीं है। डॉक्टर्स ने कृतिका को बेटे पर अच्छे से नजर बनाए रखने के लिए कहा है।
जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी पायल
बता दें कि पायल मलिक जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं। उनका पहले से ही एक बेटा है जिसका नाम चीकू है। अब इस फैमिली के यूट्यूब फॉलोवर्स को पायल के बच्चों का चेहरा देखने का इंतजार है। गौरतलब है कि अरमान मलिक का असली नाम संदीप है और उन्होंने पायल से पहले शादी की थी लेकिन बाद में पायल की दोस्त कृतिका से मिलने के बाद उन्हें फिर से प्यार हो गया और उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली।
