अभिनेत्री कृति सेनन इस वक्त अपनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर चर्चा में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन नूपुर सेनन की शादी की तैयारियों में भी जुटी हैं। नूपुर सेनन कथित तौर पर गायक स्टेबिन बेन के साथ शादी करने वाली हैं और इनकी शादी काफी आलीशान होने वाली है। दोनों पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं और अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नजर आते रहते हैं।

खबर है कि दोनों ने उदयपुर को अपनी शादी के लिए चुना है, जहां कई सेलिब्रिटीज पहले भी शादी कर चुके हैं। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, नूपुर और स्टेबिन बेन 8 और 9 जनवरी को फेयरमोंट उदयपुर पैलेस में शादी करेंगे, जो देश की कुछ सबसे शानदार सेलिब्रिटी शादियों की मेजबानी के लिए प्रसिद्ध स्थल है।

सूत्रों का कहना है कि शादी निजी लेकिन ग्लैमरस होगी, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और फिल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री के चुनिंदा मेहमान शामिल होंगे। हालांकि शादी की खबरों के बीच नूपुर और स्टेबिन की पुष्टि का इंतजार है। अगर दोनों इस महल में शादी करने वाले हैं तो इसका खर्च कई लाखों से लेकर करोड़ों तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘जय श्री राम’ बोलने पर हंसे मीडिया वाले तो तान्या मित्तल को आया गुस्सा, बोलीं- इसे मजाक में न लें…

कितना होगा शादी का खर्च

वेब एफएम पॉडकास्ट पर बात करते हुए, उनसे डेस्टिनेशन वेडिंग के पूरे कारोबार के बारे में पूछा गया। उदयपुर के राजा की उपाधि के उत्तराधिकारी से यह भी पूछा गया कि शाही महल में शादी कराने में कितना खर्च आता है। उन्होंने जवाब दिया, “इसका सीधा जवाब है, चाय में जितनी ज्यादा चीनी डालोगे, वह उतनी ही मीठी बनेगी। चाहे लाखों में डील करनी हो या करोड़ों में सब कुछ मुमकिन है। अगर लोगों ने मन बना लिया है कि अपनी मनचाही शादी करनी है, तो वे उसे कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ें:‘कितने पैसे चाहिए तेरे को’, हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन के दौरान पैपराजी पर भड़के सनी देओल

कृति की बहन नूपुर, जो खुद एक बिजनेसवुमन हैं, कथित तौर पर उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में गायक स्टेबिन बेन से शादी कर रही हैं। इस पैलेस में 327 कमरे और सुइट हैं और यह कुल 18 एकड़ में फैला हुआ है। बुकिंग.कॉम के अनुसार, एक कमरे का एक रात का किराया 49,000 रुपये से 61,000 रुपये तक है।