Tiger Nageswara Rao Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है। एक बाद एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। इस अवॉर्ड को पाने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इसी बीच अब उनकी छोटी बहन नुपूर सेनन (Nupur Sanon) को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है। उन्होंने बड़े पर्दे पर एंट्री कर ली है। उनकी पहली फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। लेकिन ये मूवी हिंदी नहीं साउथ की है। उन्होंने साउथ में डेब्यू किया है और पहली ही फिल्म में रवि तेजा के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाली हैं।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। कृति सेनन की बहन नुपूर ने बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ का रुख किया है। वो अपने डेब्यू को लेकर भी तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है। एक्ट्रेस की पहली फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ (Tiger Nageswara Rao) है। इस मूवी से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर कृति ने ही शेयर किया है। बहन की फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मेरी बहन की पहली पैन इंडिया फिल्म टाइगर नागेश्वर राव का पहला पोस्टर लॉन्च करने से ज्यादा मेरे लिए और कुछ गर्व की बात नहीं हो सकती है। मिलिए मेरे टाइगर के प्यार से। टाइगर नागेश्वर राव की सारा से मिलिए। 20 अक्टूबर को होगी रिलीज।’

वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो से नहीं बनी बात?

साउथ से पहले कृति सेनन की बहन नुपूर ने कई वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में काम किया था। वो अपने म्यूजिक वीडियो में ज्यादातर अक्षय कुमार के साथ काम किया है। दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा वो वेब सीरीज ‘पॉप कौन’ में काम कर चुकी हैं। लेकिन ‘टाइगर नागेश्वर राव’ नूपुर सेनन की पहली फिल्म है, जिसके जरिए वो पहली बार बड़े पर्दे पर रवि तेजा के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाली हैं। दोनों की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

इस दशहरा बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल?

रवि तेजा और नुपूर सेनन की फिल्म को दशहरा के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसे डायरेक्टर वामसी द्वारा निर्देशित किया गया है। उन्होंने ही इसकी कहानी को लिखा है। इसमें रवि तेजा और नुपूर सेनन लीड रोल में हैं। उनके अलावा गायत्री भारद्वाज और अनुपम खेर अहम भूमिका में हैं। ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म रवि तेजा के करियर की सबसे बड़े बजट की फिल्म है। ऐसे में सवाल ये है कि जब नुपूर हिंदी में खास कमाल नहीं दिखा पाईं तो उन्होंने साउथ का रुख किया? और जब किया तो क्या उनकी पहली फिल्म पर्दे पर अपना जादू चला पाएगी या नहीं। खैर, अब तो ये रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखा पाती है? ये 20 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी।