बॉलीवुड एक्ट्रस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जीया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो पहली बार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म को वैलेंटाइन्स डे 2024 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसका ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है। दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद किया गया है। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्हें UAE की सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा दिया गया है।
कृति सेनन को ECH डिजिटल के सीईओ इकबाल मार्कोनी से यूएई का गोल्डन वीजा दिया गया है। इस पाने के बाद एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। उन्होंने यूएई सरकार का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने कहा कि उनके लिए इस वीजा को पाना सम्मान की बात है। वो कहती हैं कि उनके दिल में दुबई के लिए एक खास जगह है। वो यहां की खूबसूरत संस्कृति का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
इन सितारों को भी मिल चुका गोल्डन वीजा
आपको बता दें कि कृति सेनन कोई पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्हें ये अवॉर्ड दिया गया है। उनसे पहले कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्हें गोल्डन वीजा मिला है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, बोनी कपूर, वरुण धवन, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, रणवीर सिंह, कमल हासन, मोहनलाल, दलकीर सलमान, फराह खान, सोनू सूद और अमाला पॉल को ये वीजा दिया गया है।
क्या है गोल्डन वीजा के फायदे
यूएई की तरफ से गोल्डन वीजा की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। इसके कई सारे फायदे होते हैं, जिसके पास ये गोल्डन वीजा होता है वो वहां लंबे समय तक रह सकता है या फिर बसना चाहे तो वहां बसने की इजाजत मिल जाती है। इसकी शुरुआत यूएई द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।