एक दौर में राज कपूर और बॉलीवुड एक दूसरे के पर्याय थे। उनकी फिल्मों ने जितना नाम बटोरा, उससे कहीं ज्यादा उनकी निजी जिंदगी चर्चा में रही। राज कपूर का पारिवारिक जीवन काफी कठिनाईयों से गुजरा। एक वक्त ऐसा था जब उनकी पत्नी कृष्णा राज, बेटे ऋषि कपूर के साथ घर छोड़कर चली गई थीं। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी किताब में परिवार से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था।
मां ने छोड़ दिया था घर: पिता राज कपूर का जिक्र करते हुए ऋषि ने बताया था कि नरगिस के साथ अफेयर के वक्त घर पर सबकुछ सामान्य ही था। लेकिन जब राज कपूर का अफेयर वैजयंतीमाला के साथ हुआ तो उनकी मां से ये बर्दाश्त नहीं हुआ। ऋषि ने कहा था,”मैं उस वक्त बहुत छोटा था, जब मेरे पिता का अफेयर नरगिस जी के साथ था। मुझे ठीक से कुछ याद भी नहीं है। लेकिन मुझे याद है वैजयंतीमाला के समय मैं मेरी मां के साथ मरीन ड्राइव पर स्थित नटराज होटल में रह रहा था।
ऋषि कपूर ने कहा,”उस वक्त मेरी मां ने हार मान ली थी। हम होटल में रह रहे थे, फिर वहां से हम चित्रकूट के एक दो कमरों के घर में शिफ्ट हो गए थे। मेरे पिता ने हमारे लिए एक मकान खरीदा था। उन्होंने हमारे लिए काफी कुछ करने की कोशिश की, लेकिन मेरी मां ने मरते दम तक उन्हें माफ नहीं किया।
हालांकि वैजयंतीमाला ने इस अफेयर को खारिज करते हुए कहा था कि ये सब फिल्म प्रमोशन के लिए एक चाल है। ऋषि ने भी इस बारे में बात की थी। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वैजयंतीमाला ने मेरे पिता के साथ कभी संबंध होने से इनकार किया था। ऋषि ने कहा था,”वैजयंतीमाला ने दावा किया कि पब्लिसिटी के लिए उन्होंने नकली रोमांस करने की बात की। मैं भड़क गया था। वो इतनी निंदनीय कैसे हो सकती हैं, उन्होंने ये दिखाया कि अफेयर कभी नहीं हुआ? उन्हें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का कोई अधिकार नहीं था, क्योंकि मेरे पिता सच बताने के लिए दुनिया में नहीं थे।”
बता दें कि ऋषि कपूर भी दो साल पहले 20 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी पत्नी नीतू कपूर और उनका रिश्ता काफी गहरा था। आज भी नीतू ऋषि को याद कर इमोशनल हो जाती है। रणबीर-आलिया की शादी में भी पूरे परिवार ने उन्हें बहुत याद किया।