कॉमेडियन तन्मय भट को कोटक महिंद्रा बैंक के विज्ञापन से बाहर कर दिया गया। ट्विटर यूजर्स ने तन्मय भट के पुराने ट्वीट को सामने लाकर कोटक महिंद्रा बैंक को ऐसे शख्स को विज्ञापन का चेहरा बनाने के लिए तंज कसा था। इन ट्वीट्स में तन्मय बच्चियों के रेप और भगवान गणेश की मूर्ति का मजाक उड़ा रहे थे। ये ट्वीट्स 1 दशक पुराने हैं।
कॉमेडियन के पुराने चुटकुलों पर आपत्ति जताते हुए, कई लोगों ने कोटक बैंक को ट्विटर पर टैग किया और अभियान को वापस लेने की मांग की। बैंक ने आखिरकार भट को विज्ञापन से हटा दिया और लोगों से माफी भी मांगी है।
कोटक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “हम, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड में अपनी व्यक्तिगत क्षमता में किए गए अभिनेताओं के विचारों का समर्थन नहीं करते हैं जो किसी व्यक्ति या समूह को नुकसान पहुंचाते हैं या अपमानित करते हैं। हमने अभियान वापस ले लिया है।”
यह पहली बार नहीं है जब कॉमेडियन किसी विवाद में शामिल हुए हैं। कुछ साल पहले #MeToo आंदोलन के दौरान भी उनकी सहयोगी ने उनपर आरोप लगाए थे। इससे पहले, AIB के विवादित रोस्ट के लिए भी तन्मय पर FIR हुई थी। वहीं तन्मय ने लता मंगेशकर और क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर का मज़ाक भी उड़ाया था जिसके बाद भी उनकी खूब आलोचना हुई थी।