ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर बेहतरीन सीरीज पर चर्चा चलती है। दोस्त हो या फिर परिवार के सदस्य एक-दूसरे को बेस्ट वेब सीरीज का नाम बताते रहते हैं कि उन्हें कौन-सी सीरीज पसंद आई। ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी के बाद इस पर कंटेंट काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है और ऐसे में चुनिंदा बेहतरीन सीरीज को खोजना थोड़ा सा मुश्किल काम बन गया है। आमतौर पर आईएमडीबी रेटिंग में टॉप करने वाली या ज्यादा चर्चित सीरीज को लोग देखना पसंद करते हैं। आज बात एक कॉमेडी जॉनर की सीरीज की कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। खास बात है कि इसे परिवार के साथ देखा जा सकता है।

द वायरल फीवर यानी टीवीएफ की वेब सीरीज को ओटीटी लवर्स हद से ज्यादा पसंद करते हैं। पंजायत से लेकर गुल्लक जैसी सीरीज को टीवीएफ ने बनाया है और इनके अपकमिंग सीजन का हर किसी को इंतजार है। यहां बात एक ऐसी वेब सीरीज की कर रहे हैं, जिसमें कॉमेडी का फुल डोज आपको मिलेगा।

यंग ऑडियंस के बीच यह सीरीज काफी पॉपुलर है। आईएमडीबी पर इसे पंचायत की तरह ही दमदार रेटिंग मिली है। इसमें हंसी और इमोशन्स का जबरदस्त बैलेंस देखने को मिला है। दर्शकों ही नहीं, क्रिटिक्स ने भी सीरीज को खूब सराहा है। इसका नाम कोटा फैक्ट्री है, जिसमें कोटा में पढ़ने वाले IIT के स्टूडेंट्स की लाइफ को दिखाया गाय है, जो पढ़ाई के दबाव और जिंदगी की समस्याओं का सामना करते हैं, क्योंकि उनकी लाइफ में दोस्ती, प्यार और हंसी-मजाक का रिश्ता भी देखने को मिलता है। इस शो को ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट में पेश किया गया है। इसके बाद भी सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट के लिए सलमान खान ने खुलवा दिए घर के दरवाजे, क्या शो से कटा एक्ट्रेस का पत्ता?

स्टार कास्ट की बात करें, तो इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नवीन कस्तूरिया, मयूर मोरे, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। आईएमडीबी पर सीरीज को 10 में से 9 की रेटिंग मिली है। अगर आप चाहे तो इस सीरीज का लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सते हैं। फिलहाल तक सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और सभी को चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।