बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से आठ घंटे शिफ्ट की डिमांड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं, जिसे लेकर बहुत विवाद भी हुआ था और इसके चलते उन्हें साउथ की दो बड़ी फिल्मों संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और नाग अश्विन की ‘कल्कि 2’ से भी बाहर होना पड़ा। हालांकि, इस मुद्दे पर दीपिका पहले ही अपनी चुप्पी तोड़ चुकी हैं। वहीं, दीपिका की इस मांग का कई लोगों ने सपोर्ट किया, तो कुछ ने इसे गलत भी बताया।

अब एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी राय देते हुए उन्हें सपोर्ट किया है। कोंकणा सेन शर्मा ने इस बहस में अपनी राय रखी और दीपिका का समर्थन करते हुए कहा कि वह प्रगतिशील हैं, क्योंकि उन्होंने महिलाओं और तकनीशियनों के बेहतर कामकाजी माहौल को लेकर सही सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘देवदास’ से ‘जवान’ तक थिएटर्स में फिर गदर मचाएंगी शाहरुख खान की ये 7 आइकॉनिक मूवीज, 60वें बर्थडे से शुरू होगा फिल्म फेस्टिवल

क्या बोलीं कोंकणा सेन शर्मा?

जब कोंकणा से पूछा गया कि दीपिका का नाम सुनते ही उनके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है, तो उन्होंने फिल्मी ज्ञान से कहा, “मुझे लगता है कि वह बहुत प्रगतिशील हैं और हमें उनके जैसे और भी कई लोगों की जरूरत है।” इसके आगे उन्होंने दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में कुछ नियम होने चाहिए। हम 14-15 घंटे काम नहीं कर सकते।

हमें 12 घंटे का टर्नअराउंड मिलना चाहिए। हफ्ते में कम से कम एक दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए, खासकर तकनीशियनों के लिए यह बराबर होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि पुरुष कलाकार देर से आएं और देर तक काम करें और महिलाएं अपने बच्चों को छोड़कर लंबे समय तक काम करें। यह बराबर होना चाहिए।”

दीपिका ने कही थी ये बात

इससे पहले ब्रूट इंडिया से बात करते हुए दीपिका ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि जो मैं मांग रही हूं, वह कुछ ज्यादा या अनुचित है। जो लोग इस इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे हैं, वही जानते हैं कि हम किन हालात में काम करते हैं। मैं ये बात खुद को एक टॉप स्टार मानकर कह रही हूं, तो आप सोच सकते हैं कि बाकी लोगों, जैसे क्रू के सदस्यों के लिए काम का माहौल कैसा होगा।”

इसके आगे उन्होंने कहा था कि मैं पहली नहीं हूं, जिसने ऐसा कुछ मांगा हो। दरअसल, ऐसे कई मेल सुपरस्टार हैं, जो सालों से आठ घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया।

यह भी पढ़ें: ‘बहुत हो गया… अब बस’, Bigg Boss 19 से बाहर हुए अमाल मलिक? पिता डब्बू मलिक ने शेयर किया पोस्ट