‘एनिमल’ के बाद अब रणबीर कपूर ने एक नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कोंकणा सेन शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। जिसे देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि ‘वेक अप सिड’ का दूसरा पार्ट आने वाला है। हालांकि अब तक उस वीडियो का सच पता नहीं चल पाया है।

साल 2009 में कोंकणा सेन शर्मा और रणबीर कपूर रोमांटिक कॉमेडी Wake Up Sid में नजर आए थे। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब दोनों का जो वीडियो सामने आया है वह भी किसी शूटिंग के दौरान का है। जिसके बाद फैंस का कहना है कि दोनों एक साथ Wake Up Sid के दूसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं और ये उसी के शूट का सीन है।

जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें कोंकणा-रणबीर के अलावा नमित दास और शिखा तलसानिया भी नजर आ रहे हैं। जिन्होंने साल 2009 में आई Wake Up Sid में रणबीर के दोस्त का किरदार निभाया था। वीडियो में रणबीर नीले रंग की शर्ट और सफेद पैंट्स में नजर आ रहे हैं, वहीं कोंकणा सेन शर्मा का लुक ‘वेक अप सिड’ की आइशा की तरह लग रहा है। शिखा भी अपने किरदार जैसे लुक में ही नजर आ रही हैं।

जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, फैंस दोनों की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपने कमेंट्स की बारिश कर दी है। एक यूजर ने लिखा, “प्लीज दोनों साथ में मूवी कर लो। सिड और आइशा एक साथ दोबारा देखने को मिले।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आइशा और सिड 15 साल बाद एक साथ।” एक यूजर ने लिखा,”मजा आ जाएगा अगर इस फिल्म का सीक्वल 15 साल बाद देखने को मिलेगा तो।” इसी तरह तमाम यूजर्स दोनों के वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं।

‘वेक अप सिड’को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। जिसमें कोंकणा को एक मेहनती और स्वतंत्र लड़की दिखाया गया था। वहीं रणबीर कपूर का किरदार एक दम अलग था। उन्हें एक लापरवाह युवा दिखाया गया था, जिसे अपने करियर की बहुत कम परवाह थी। फिल्म में अनुपम खेर और सुप्रिया पाठक भी थे।