‘ये दिल आशिकाना’ और ‘कोई मिल गया’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi) ने 20 साल पहले इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। वो 90 के दशक के पॉपुलर विलेन और सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाने जाते हैं। वो भले ही कम फिल्मों का हिस्सा रहे हैं मगर थोड़ी ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग की अलग छाप छोड़ी है। अच्छी कद-काठी, बेहतरीन पर्सनैलिटी और लुक्स के लिए भी वो काफी पॉपुलर रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी एक्टिंग को छोड़ने की वजह के बारे में बताया है। आइए आपको बताते हैं कि एक्टर ने क्या कहा?

रजत बेदी ने हाल ही में मुकेश खन्ना के साथ बातचीत की है और इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह का खुलासा किया है। इसकी वजह ऋतिक रोशन की फिल्म से जुड़ी है, जो उनके करियर में तो मील का पत्थर साबित हुई मगर रजत बेदी का करियर बर्बाद हो गया। उन्हें इसकी वजह से डिप्रेशन झेलना पड़ा और देश तक छोड़ना पड़ा था। वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘कोई मिल गया’ (Koi Mil Gaya) थी। इसका डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था। इस मूवी ने ऋतिक ही नहीं बल्कि राकेश की जिंदगी में भी अहम रोल प्ले किया है। लेकिन, रजत के लिए डिप्रेशन की वजह बनी थी। इस मूवी की वजह से उन्होंने ब्रेक ले लिया था।

रजत बेदी ने बताया इंडस्ट्री छोड़ने की वजह

रजत अपने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताते हैं कि ‘जब उन्हें पता चला कि प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन के साथ उनके कई सीन्स को काट दिए गए हैं तो वो डिप्रेशन में चले गए थे। जब फिल्म के प्रमोशन के लिए टीम जगह-जगह जा रही थी तो उस वक्त भी वो इसका हिस्सा नहीं थे। उन्हें इसके प्रमोशन तक से अलग कर दिया गया था। वो काफी निराश हुए थे। क्योंकि उनका मानना है कि एक्टर होने के नाते काफी अपेक्षाएं होती हैं।’ इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया और इंडिया छोड़कर कनाडा चले गए। वहां उन्होंने अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू की।

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं रजत बेदी

आपको बता दें कि फिल्म ‘कोई मिल गया’ में रजत बेदी ने राज सक्सेना का रोल प्ले किया था। इसमें उनके किरदार को आज भी पसंद किया जाता है। इसके अलावा एक्टर ने ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ (1999), ‘द ट्रेन’ (2007) और ‘हेरा-फेरी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने 20 साल बाद फिल्म में कम बैक किया है। उनकी फिल्म ‘गोल गप्पे’ 17 फरवरी, 2023 को रिलीज हुई थी, जिसमें वो दिखे थे।

रजत बेदी ने अपने बयान पर दी सफाई

रजत बेदी ने अपने इस बयान पर सफाई भी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हाल ही में दिए इंटरव्यू में मैंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने और रिलोकेट होने की वजह के बारे में बताया। मेरे शब्दों को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और इंटरनेट पर कुछ मीडिया आउटलेट झूठी खबरें फैला रहे हैं। खबरों से ऐसा लग रहा है कि मैंने अपने सहकर्मियों पर आरोप लगाया है। मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं अपने सभी सह-अभिनेताओं और निर्माताओं के लिए बहुत प्यार और सम्मान रखता हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि व्यक्तिगत लाभ के लिए गैर-जिम्मेदाराना ढंग से रिपोर्टिंग करने से बचें।’