इस वक्त वेब सीरीज ‘कोहरा’ के एक्टर सुविंदर विकी काफी सुर्खियों में हैं। उनकी एक्टिंग और किरदार की हर तरफ तारीफ हो रही है। एक्टर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के लिए अपनी फीलिंग्स बयां की हैं। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय उनका क्रश हैं और वह उनके साथ काम करना चाहते हैं।
मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में सुविंदर ने बताया कि वह बॉलीवुड के हर एक्टर के साथ काम करना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने ऐश्वर्या राय का खास जिक्र किया। उन्होंने कहा,”मैं ऐश्वर्या राय का बड़ा फैन हूं, बहुत तगड़ा वाला फैन हूं। वैसे तो मैं हर किसी का फैन हूं, लेकिन आपको पता है कि ऐसा कोई न कोई होता है जिसपर आपको शुरुआत से क्रश होता है। कभी-कभी मुझे सपना आता है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं।”
सुविंदर विकी ने रणदीप हुड्डा के साथ Cat में काम किया है। उन्होंने बताया जब वह पहली बार रणदीप से मिले थे तो बार-बार ऐश्वर्या के बारे में पूछे जा रहे थे। “मैंने रणदीप को इस बारे में बताया, मैं कहा आपने सरबजीत में ऐश्वर्या के साथ काम किया है। फिर मुझे लगा कि ये रणदीप हुड्डा है, मैं क्या कह रहा हूं। मैं जो भी कह रहा था वह सुन रहे थे। वह मुझे घूर रहे थे और मैं अपनी ही सोच में खोया हुआ था।”
सुविंदर ‘कोहरा’ के ब्रेकआउट स्टार के रूप में उभरे हैं। बलबीर सिंह की भूमिका के लिए उन्हें मिल रहे प्यार के बारे में बात करते हुए सुविंदर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया। उन्होंने कहा,”यह वास्तव में अच्छा लगता है, मैं इसका आनंद ले रहा हूं।”
“सीरीज नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है और यह किसे पसंद नहीं है? मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इस तरह से होगा। मैंने इस स्तर के प्यार की उम्मीद नहीं की थी कि करण जौहर इसके बारे में लिखेंगे। अनुराग कश्यप इसके बारे में बात करेंगे। हंसल मेहता मुझे फोन करेंगे… मैंने कभी सोचा भी नहीं था।”