पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का सीजन 8 लगातार लाइमलाइट में बना हुआ है। शो में आने वाले सेलिब्रिटी से करण जौहर काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

‘कॉफी विद करण 8’ में अब तक सनी देओल, बॉबी देओल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, सहित तमाम स्टार्स नजर आ चुके हैं।

वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आ गया है। इस बार शो के नए मेहमान मां और बेटे की फेमस जोड़ी बनने जा रही है। कॉफी विद करण में अगली जोड़ी जो आ रही है, वो हैं बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और नवाब सैफ अली खान। शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, वो काफी दिलचस्प है।

कॉफी विद करण में पहुंचे सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर

करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें करण जौहर अपने शो में वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने बेटे सैफ अली खान का वेलकम करते हैं। इसके बाद सैफ अली खान कहते हैं कि ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं यहां आऊंगा। और मुझे अभी भी नहीं पता कि क्या उम्मीद करनी है।’ इसके बाद करण ने सैफ से कहा कि वह डरे हुए दिख रहे हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘जैसा कि मैं अकसर इस सोफे पर होता हूं।’

इसके बाद करण ने शर्मिला टैगोर से पूछा कि आखिरी बार उन्होंने अपने बेटे को कब डांटा था। इस पर सैफ जवाब देते हैं कि बस एक मिनट पहले की बात है। इसी बीच फिल्ममेकर ने आगे कहा कि करीना कपूर खान उन पर किस तरह फिदा हैं। इस पर सैफ अली खान कहते हैं कि ‘मुझसे क्या पूछ रहे हो?’ करण जौहर ने जवाब दिया, ‘यह कोई अश्लील सवाल नहीं था, सैफ।’

शर्मिल टैगोर ने सुनाया सैफ के कॉलेज के दिनों का किस्सा

वहीं जब करण जौहर ने सैफ अली खान के कॉलेज के दिनों के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘वह यूनिवर्सिटी नहीं गए थे। उन्होंने एयरहोस्टेस को बाहर जाने के लिए कहा और उसी के साथ बाहर चले गए। इस पर एक्टर ने कहा कि ‘मुझे अपना खुद का एपिसोड चाहिए, यार!’