करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ लोगों को खूब पसंद आता है। उनके शो में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करती हैं।  हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ का 8वां सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ था। इस सीजन में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, जीनत अमान, नीतू कपूर से लेकर जान्हवी कपूर और खुशी कपूर तक नजर आईं।

आपने देखा होगा कि करण जौहर अपने शो में रैपिड फायर राउंड जीतने वाले मेहमान को एक गिफ्ट हैंपर देते हैं। हर सेलेब्स इसे पाने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल उठते रहते हैं कि आखिर करण जौहर गिफ्ट हैंपर में क्या देते हैं। अब हाल ही में करण जौहर ने खुद इस बात से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया है कि आखिर वह सेलेब्स को गिफ्ट हैंपर में क्या-क्या देते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

गिफ्ट हैंपर में क्या देते हैं करण जौहर

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का रैपिड फायर राउंड ऑडियंस को बेहद पसंद आता है। अब करण जौहर ने ‘द कॉफी हैम्पर’ में मेहमानों को दिए जाने वाले गिफ्ट्स की झलक दिखाई है। करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते गिफ्ट्स की झलक दिखाई है। वीडियो में करण जौहर ‘द कॉफी विद करण’ के सेट पर बैठे दिख रहे हैं।

 इस दौरान वे एक-एक करके सारे गिफ्ट्स दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल के गिफ्ट हैंपर में  बेहद खास और लग्जरी आइटम थे।  इस साल खासतौर पर इंडियन लग्जरी ब्रांड के प्रोडक्टस भी हैंपर में शामिल किए गए।  तयानी ज्वेलरी की तरफ से नेकलेस और ईयररिंग सेट जिसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये होती है। गो प्रो 11 वॉटरप्रूफ कैमरा भी है, जिसकी कीमत 30 से 35 हजार रुपये है। सोनोस ब्रांड के स्पीकर जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए है।

95 हजार रुपये का फोन

करण ने आगे बताया कि वह अपने मेहमानों को गूगल पिक्सल 8 प्रो मोबाइल कैमरा भी देते हैं, जिसका मार्केट प्राइज लगभग 95 हजार रुपये है। पारकोस ब्रांड के परफ्यूम जो लगभग 10 हजार रुपए के आते हैं।  59 हजार का बॉडी मसाजर। बादाम शावर जेल, किचन कट्लरी, फ्लेवर्ड टी-बैग्स, चॉकलेट, ब्राउनी, शहद  और करण जौहर शो का खास कॉफी मग। जो कि बड़ी कंपनियों के ही हैं और महंगे हैं।

करण ने कैप्शन में क्या लिखा

वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा कि ‘कॉफी काउच पर लगातार गेस्ट ऑफ ऑवर कोई और नहीं बल्कि कॉफी हैम्पर रहा है! इस बारे में कोई राज नहीं छिपाया जा सकता, इसलिए आप यहां देखें!